जमुआ को आदर्श गांव बनाया जायेगा-प्रभारी मंत्री
प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य-उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि आदिवासी बहुल जमुआ ग्राम को एक आदर्श ग्राम बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में जो गांव सुविधाओं से वंचित हैं वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी, उन्होने कहा कि जमुआ गांव में वो सभी काम कराये जायेंगें जो आदिवासी परिवारों के हित में हों। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार आवासहीनों को पक्के मकान बनाकर दे रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना एक अभिनव योजना है, इस योजना से आवासविहीन आदिवासी परिवारों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। दूर दराज में रहने वाले ग्रामीणों के शैक्षणिक आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार किया जा रहा है, अच्छी गुणवत्तायुक्त सड़कें बनाई जा रही है, गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है वहीं गांवों को स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीणों का भी यह दायित्व है कि वे गांव को स्वच्छ और सुंदर बनायें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज ग्राम जमुआ में तालाब विस्तारीकरण कार्य के भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिये स्कूल खोल रही है, स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल, निःशुक्ल किताबें, छात्रवृत्तियां, मध्यान्ह भोजन आदि की सुविधाएं भी मुहैया करा रही है।