उद्योग मंत्री ने किया चित्रकूट और बिरसिंहपुर में आईपीडीएस योजना का शुभारंभ
प्रदेश के उद्योग वाणिज्य एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार ने समूचे प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराने के संकल्प को पूरा किया है। सतना जिले के सभी ग्यारह शहरी क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली के सशक्तिकरण और विद्युत लाइनों के सुदृढीकरण के लिए इन्ट्रीग्रेटेड पावर डेवलेपमेंट सिस्टम योजना प्रारंभ की जा रही है। वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री श्री शुक्ल रविवार को सतना में बिरसिंहपुर और चित्रकूट नगर पंचायत में आईपीडीएस योजना के कार्यो के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्र्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महापौर ममता पांडे, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, कलेक्टर नरेशपाल, पुलिस अधीक्षक राजेश हिगंणकर, जिला पंचायत सदस्य संजय आरख, एसडीएम एपी द्विवेदी, तहसीलदार जीतेन्द्र वर्मा, अधीक्षण यंत्री बीके जैन, बालेन्द्र गौतम, विष्णु त्रिपाठी, कार्तिकेय द्विवेदी, ओमप्रकाश शर्मा, परशुराम गुप्ता, सहकारी बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, पूर्वमंडी अध्यक्ष रामकली मिश्रा भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बिरसिंपुर नगर पंचायत में आईपीडीएस योजना के तहत 2 करोड़ 8 लाख रूपये से स्वीकृत विद्युत कार्यो का शिलान्यास किया। इस मौके पर उद्योगमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं तेजी से प्रगति करता हुआ विकासशील राज्य है। वर्तमान में प्रदेश की बिजली की मांग 11 हजार मेगावाट है, लेकिन हमारे प्रदेश में बिजली की उपलब्धता 19 हजार मेगावाट पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मझगंवा विकासखण्ड के लिए दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत साढे दस करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। योजना के तहत पूरे जिले में 78 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मझगंवा क्षेत्र में सिंचाई का जल लाने 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने की माइक्रो सिंचाई योजना तैयार की गई है। उद्योगमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के समाधान योजना के शिविर लगाकर विद्युत संबंधी आम लोगों की समस्यायें निराकृत करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आईपीडीएस योजना बिरसिंहपुर को बिजली के मामले में आदर्श नगर पंचायत बनाने में अहम भूमिका निभायेगी।
चित्रकूट में नागरिक सुविधाओं के लिए 63 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत होगा
वाणिज्य, उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पर्यटन और नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए चित्रकूट का 63 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। चित्रकूट पूरे देश की आस्था का केन्द्रबिन्दु है। इस नगर को आदर्श स्थिति में पहुंचाया जायेगा। श्रीशुक्ल रविवार को चित्रकूट में उद्यमिता विद्यापीठ के सभागार में चित्रकूट नगर पंचायत की आई पीडीएस योजना के तहत स्वीकृत 3 करोड़ 22 लाख रूपये से किये जाने वाले विद्युतीय कार्यो के शिलान्यास शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उद्योगमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और नवीन बसाहटों में बिद्युत की सुगम आपूर्ति, सुदृढीकरण के लिए सतना जिले के 11 नगरीय क्षेत्रों में आईपीडीएस योजना के तहत 44 करोड़ रूपये के कार्य कराये जायेंगे। चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत 3 करोड़ 22 लाख रूपये की योजना में 10-12 नये ट्रांसफार्मर लगेगें तथा रजौला सब स्टेशन का नवीनीकरण सहित पुरानी लाईनों का सुदृढीकरण होगा। नगर पंचायत के सुदूर वार्ड थरपहाड और टेडीपतमनिया में भी विद्युत की सही आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी की स्वच्छता और पवित्रता के लिए 6 करोड़ रूपये से प्रथम चरण में पंपिंग स्टेशन, सीवर प्लांट और पाईप लाईन बिछाने के कार्य हुए हैं। जिससे मंदाकिनी में जाने वाले 40 प्रतिशत गंदे पानी को रोका जा सकेगा। शेष 60 प्रतिशत गंदेपानी को मंदाकिनी में जाने से रोकने के लिए नदी संरक्षण फेस-2 के तहत सीवर प्लांट प्रोजेक्ट बनाकर 28 करोड़ का प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मंदाकिनी गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने का सपना साकार होगा। उद्योगमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मझगंवा क्षेत्र में सिंचाई की योजना का विस्तार एक प्रमुख मांग रही है। मझगंवा क्षेत्र में सिंचाई के लिए माइक्रोएरीगेशन की योजना की तैयारी अंतिम चरण में है। सतना चित्रकूट सडक भी एक प्रमुख समस्या रही है। किन्तु अब लगभग 7-8 कि.मी. के पैच को छोडकर सतना से चित्रकूट के लिए अच्छी सडक बनकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आईपीडीएस योजना के कार्यो का शुभारंभ हो गया है। अब शीघ्र ही खंभें, ट्रांसफार्मर एवं लाईनतार बिछाने का कार्य शुरू किया जाये। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने बिरसिंहपुर और चित्रकूट क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति सुदृढीकरण के लिए आईपीडीएस योजना की बडी सौगात दी है। उन्होंने थरपहाड और नगर पंचायत के दूरस्थ वार्ड के ग्रामीण अंचल में सड़कों की समस्या सहित क्षेत्र की समस्याओं के प्रति वाणिज्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।