सक्षम शक्तिशाली और समृद्ध भारत का सपना पूरा होगा – उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
चित्रकूट समग्र ग्रामीण विकास की चुनौती और समाधान विषय पर सेमीनार
प्रदेश के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये मेक इन इंडिया तथा स्किल इंडिया जैसे मिशन से औद्योगिकीकरण की दिशा में सक्षमता हासिल होगी। देश मे विकास का वातावरण और जूनून की तरह हो रहे विकास के कार्य देश की प्रगति के लिये अत्यंत उत्तम प्रयास है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में सक्षम शक्तिशाली और समृद्ध भारत का सपना शीघ्र पूरा होगा। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल शनिवार को चित्रकूट में ग्रामोदय मेले के अवसर पर विवेकानंद सभागार में समग्र ग्रामीण विकास की चुनौतियां एवं समाधान विषय पर चल रही राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर झारखण्ड प्रांत के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुण्डा, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, डी.आर.आई. के संगठन सचिव अभय महाजन, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति नरेशचन्द्र गौतम, पूर्व कुलपति टी.करूणाकरन सहित विभिन्न विश्वविद्यालयो के कुलपति उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जिस दिन भारत देश की विकास दर 10 प्रतिशत हो जायेगी उस दिन हम विश्व मे सिरमौर होगें। देश के साथ ही म.प्र. भी तेज गति से प्रगति कर रहा है। म.प्र. सरकार ने गॉवो मे भी 24 घण्टे बिजली देने को सुनिश्चित किया है। पीक डिमांड मे प्रदेश की मांग 11 हजार मेगावाट की है और 19 हजार मेगावाट बिजली तैयार हो रही है। उन्होने कहा कि औद्योगिकीकरण की दिशा मे मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे मिशन महत्वपूर्ण साबित होगें। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन को जमीन पर उतारने का काम किया। गॉव स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनें तथा अपनी जरूरतो को स्वयं पूरा करें यही ग्रामोदय की परिकल्पना रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागो द्वारा उत्कृष्ट कार्यो की प्रदर्शनी इस मेले मे लगाई गई है जो अत्यंत आकर्षक और प्रेरणादायी है।