प्रत्येक नागरिक के पास एक साफ सुथरा सुरक्षित मकान हो – उद्योग मंत्री

news-no-195

28-12-16

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का जिला स्तरीय

उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, उद्योग मंत्री ने वितरित किये आवास स्वीकृति अधिकार पत्र

सबके लिये आवास के उद्देश्य को पूरा करने के उद्देश्य से प्रारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिले के पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति अधिकार पत्र सौंपे गये।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा के आकास्मिक निधन पर उनके चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी तथ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी। सादगी पूर्वक आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के पास एक साफ सुथरा सुरक्षित माकान हो, इस सपने को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ यह योजना वरदान है क्योंकि इससे वह व्यक्ति लाभान्वित होंगे जिनके पास कभी घर के लिये जमीन नहीं थी और अब वह उस जमीन के मालिक तो बनेंगे ही बरन उनका स्वयं का पक्का माकान भी होगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह उन गरीबों का अधिकार था जिसे पूरा करने का काम प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक कोई भी व्यक्ति बिना पक्के माकान का नहीं रहेगा उनकी खुद की पक्की छत का आसरा होगा। उद्योग मंत्री ने पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की कि गुणवत्तायुक्त माकान निर्माण करायें। वह स्वयं भी अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ इन पूर्ण माकानों का अवलोकन करेंगे।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि चयनित लाभार्थी समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से आवास का निर्माण करायें व आवास हेतु मिलने वाली राशि से आवास का ही कार्य कराया जाय। उन्होंने गरीब आवासहीन परिवारों के लिये अब अच्छे घर के सपने को साकार होने पर बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत अभय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिये प्रधानमंत्री जी की सोच वास्तव में महत्वपूर्ण है जिसके द्वारा प्रत्येक आवासहीन को अपना घर प्रदान करने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी को यह आवास मिलेंगे और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने नहीं पायेगा। उन्होंने किसान आधारित उद्योग संचालन की चर्चा  अपने उद्बोधन में की। योजना के विषय में जानकारी देते हुए कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिये जिले में 8355 आवास निर्माण का लक्ष्य नियत किया गया है जिसमें से 2255 आवासों की ऑनलाइन स्वीकृति भी जारी हो गयी है शेष स्वीकृति भी निर्धारित प्रपत्र में जारी कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज ही सभी उपस्थित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र मिल जायेंगे तथा आगामी 5 दिन में उन्हें ऑनलाइन भी करा दिया जायेगा। कलेक्टर ने अपेक्षा की कि पात्र हितग्राही 20 वर्ग मीटर में शौचालय,किचेन सहित आवास का गुणवक्ता पूर्ण निर्माण करायें व अपने सपने को पूरा करें। उन्होंने बताया कि वास स्थान दखल सहित भू-अधिकार पत्र भी संबंधित को दिये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस योजनान्तर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर चयनित हितग्राही को तीन किश्त में 40-40 हजार रूपये आवास निर्माण हेतु मिलेंगे तदुपरांत चौथी किश्त के तौर पर शौचालय हेतु 12 हजार रूपये व मनरेगा मजदूरी के रूप में 18 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। हितग्राही को छः माह में आवास का निर्माण पूरा करना होगा। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विभा पटेल, जनपद अध्यक्ष रीवा, रायपुर, हनुमना एवं सिरमौर सहित जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर नीलमणि अग्निहोत्री, जनपद के सीईओ, हितग्राही व ग्रामीण विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सहायक संचालक सीएल सोनी के संचालन एवं आभार प्रदर्शन के साथ सादगी पूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *