मंडी दुकानों के लिये बैंक से ऋण स्वीकृति संबंधी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करायें – उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मण्डी बोर्ड के अधिकारियों व सब्जी व्यापारियों की बैठक में कहा कि मण्डी दुकानों के लिये व्यापारियों को बैंक से ऋण दिलाये जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करायी जाय ताकि संबंधित दुकानदार राशि प्राप्त कर दुकान निर्माण कार्य प्रारंभ करा सकें।
बैठक में उद्योग मंत्री ने कहा कि मण्डी परिसर में सब्जी मण्डी का संचालन प्रदेश के गिने चुने शहरों में हो रहा है, जिनमें रीवा भी शामिल हो चुका है। अतः मण्डी बोर्ड के गारंटर बनाने की स्थिति में व्यापारियों को बैंक से ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और 350 व्यापारी अपनी दुकानों का संचालन कर पाने में सक्षम हों। उन्होंने इस कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर कर प्रक्रिया का पालन कराते हुए शीघ्र ऋण स्वीकृति कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष रीवा के.पी.त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय सहित मण्डी के संयुक्त संचालक, एस डी एम नीलमणि अग्निहोत्री, सहायक यंत्री राघवेन्द्र सिंह, मण्डी सचिव व व्यापारी उपस्थित थे।