पूरे देश को नई दिशा देगी भावान्तर भुगतान योजनाः मुख्यमंत्री श्री चौहान
सागर संभाग के गांव-गांव में युद्ध स्तर पर किये जायेंगे जल-संरक्षण और सूखा राहत के काम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को बाँटी नवंबर माह की भावांतर राशि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो अब तक कभी नहीं हुआ, वो हम करके दिखायेंगे। भावांतर भुगतान योजना में किसानों को बाजार/बिक्री मूल्य और औसत मॉडल रेट के अंतर की राशि का हर माह का भुगतान किया जायेगा। अवर्षा हो या मौसम की मार, प्राकृतिक आपदा हो या कोई दूसरी कठिनाई, सूखा हो या और कोई संकट, प्रदेश के किसानों को किसी भी सूरत में अकेले नहीं रहने दिया जायेगा। सरकार हर वह कदम उठायेगी, जिससे किसानों की जिंदगी में खुशहाली आये। मुख्यमंत्री श्री चौहान टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर तहसील मुख्यालय में भावान्तर भुगतान योजना के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम के तहत आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में किसानों को नवम्बर 2017 माह की भावान्तर राशि के लाभ वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ जिले के 18 हजार 452 किसानों को कुल 41 करोड़ रूपये की भावांतर राशि का वितरण किया। यह राशि कोर बैंकिंग के जरिये वन क्लिक मनी ट्रांसफर के माध्यम से सभी किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरकार की अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के साथ-साथ मंच से प्रतीकात्मक रूप से 5 किसानों को भावांतर राशि के भुगतान प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब 73 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत वाली 27 विकास परियोजनाओं/कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।
रबी फसल की भी भावांतर राशि दी जायेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से ही सहमति लेकर मौके पर ही निर्णय लिया कि यह योजना लगातार जारी रखी जायेगी। जब भी फसल की कीमतें गिरेंगी, तो अधिसूचित फसल जिन्सों में किसानों को उनकी फसल की पूरी कीमत दी जायेगी। खरीफ फसलों के बाद अब रबी की फसलों में भी भावांतर की राशि किसानों को दी जायेगी। टीकमगढ़ जिले में अल्प वर्षा की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के किसानों से कहा कि सरकार किसानों को हर मुसीबत से बाहर निकाल लायेगी। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले के लिये सरकार ने 183 करोड़ रू. की सूखा राहत राशि जारी की है। जल्द ही यह राशि किसानों के खातों में आ जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना एक ऐसी अभिनव योजना है, जो अब पूरे देश को दिशा देगी। फिलहाल हरियाणा ने इसे अपना लिया है, कल पूरा देश इसे अपनायेगा। प्रदेश के किसानों की माली हालत सुधारने के लिये हमने तय किया है कि यदि उत्पादन अधिक हुआ तो भी किसान को कम कीमत में फसल नहीं बेचने देंगे। सरकार किसानों की फसल स्वयं वाजिब दाम पर खरीदेगी, ताकि किसान के नुकसान की भरपाई हो सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश के किसानों को नवम्बर माह में बाजार मूल्य और औसत मॉडल रेट के अंतर की कुल 960 करोड़ रूपये की भावांतर राशि एक साथ बाँटी जा रही है। सागर संभाग के पाँच जिलों के 84 हजार 700 किसानों को कुल 159 करोड़ रूपये की भावांतर राशि आज एक साथ बाँटी जा रही है। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले में इस योजना की संपूर्ण अवधि की करीब 87 करोड़ रूपये की भावांतर राशि किसानों को बाँटी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे सागर संभाग में इसी गर्मी से जलाभिषेक अभियान के तहत छोटी-बड़ी जल-संरचनाओं के निर्माण के साथ हर गाँव, हर पंचायत में पानी बचाने के लिये युद्ध स्तर पर काम किये जायेंगे। यहाँ पुराने चंदेलकालीन तालाबों को पुर्नजीवित किया जायेगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत हम टीकमगढ़ जिले के गाँव-गाँव और खेत-खेत तक पानी पहुँचायेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को जल-संरक्षण के काम जल्द से जल्द प्रारंभ करने को कहा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अनेक विकास कार्यों की मांग सहित दिगौड़ा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने, टीकमगढ़ में एएनएम नर्सिंग सेंटर स्थापित करने, बल्देवगढ़ व खरगापुर में महाविद्यालय स्थापित करने के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डिजिटल एक्स-रे व सोनोग्राफी मशीनें लगवाने की मांग की।
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती नायक ने कहा कि टीकमगढ़ जिले विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा के कारण किसानों की पीड़ा बयां करते हुये सूखा राहत के काम जल्द से जल्द खोलने की मांग की।
कार्यक्रम में विधायक पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता सुनील नायक, विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की घोषणाएँ
-
किसानों के इस साल और अगले साल के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी।
-
जो किसान पुराना कर्जा नहीं चुका पाये हैं, उन्हें भी 0 प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण दिया जायेगा।
-
समाधान योजना में ऐसे किसानों का ब्याज या चक्रवृद्धि ब्याज सरकार भरेगी।
-
योजना के तहत कर्जे के मूलधन को पाँच या छः किस्त में देने की सहूलियत भी दी जायेगी।
-
समाधान योजना पूरे प्रदेश के लिये लागू रहेगी।
-
प्रदेश के सभी गरीबों को पट्टा देकर भू-स्वामी बनाने के अलावा उसे पक्का मकान भी बनाकर देंगे।
-
टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर साल 15-15 हजार मकान बनाये जायेंगे।
-
मासूम बेटियों के साथ दुराचारी को सीधे फाँसी देने का विधेयक पारित हो चुका है। राष्ट्रपतिजी की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जायेगा।
-
पृथ्वीपुर की बालिका कुमारी सृष्टि तिवारी के एक आवेदन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने पर भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।
-
सौभाग्य योजना में सभी को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा।
-
रेत की खदानों की नीलामी बंद कर दी जायेगी। मात्र 125 रूपये रायल्टी लेकर रेत की बिक्री अब ग्राम पंचायतों द्वारा की जायेगी। फरवरी माह तक नई रेत खनन नीति लागू कर दी जायेगी।
-
टेक होम राशन (टीएचआर) अब गाँव की स्व-सहायता समूह की बहनें ही बनायेंगी और आँगनवाड़ियों तक पहुँचायेंगी। इसके लिये प्रदेश के 51 जिलों में 25 फैक्टरी खुलवायी जायेंगी। स्व-सहायता समूहों को सरकार इस हेतु लोन देगी।
-
पृथ्वीपुर के महाविद्यालय को स्नातकोत्तर का दर्जा दिया जायेगा। यहाँ विज्ञान संकाय की कक्षाएँ भी खोली जायेंगी।
-
पृथ्वीपुर में शीघ्र ही एसडीएम कोर्ट की स्थापना की जायेगी।
-
मोहनगढ़ में अगले साल से महाविद्यालय स्थापित किया जायेगा।
-
टीकमगढ़ जिले का कोई भी गाँव सड़क विहीन नहीं रहेगा। मांग के अनुरूप सभी सड़कें, पुल-पुलिया और अन्य निर्माण कार्य किये जायेंगे।
-
जलाभिषेक अभियान में टीकमगढ़ जिले के हर गांव में जल संरचनायें बनाई जायेंगी।