त्यौहार आपसी भाई -चारा बढानें के माध्यम भी हैं – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

picsart_10-08-12-32-12

शारदेय नवरात्रि के पावन छठी के दिन उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कई देवी दुर्गा पूजा पंडालों में माँ भगवती के   पूजा -पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए |खन्ना चौराहा की माँ दुर्गा पंडाल में माँ भगवती की पूजा अर्चना के साथ कन्यापूजन किया |पड़ारा के भगवती जागरण के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आपने कहा कि यह पर्व हमारी आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग के साथ आपसी भाई चारा बढ़ाने के भी अच्छे माध्यम हैं |भारत त्योहारों का देश हैं और हर त्यौहार हमारी एकता -अखंडता तथा आपसी सौहार्द्य को  बढ़ावा देता हैं | अनेकता में एकता  हमारी विशेषता है और इस एकता को बढावा देने का काम हमारे यह त्यौहार करते हैं |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि आज बेटा बेटी एक समान हैं सरकार बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है इस बार की झांकियों का विषय भी बेटियों की बेहतरी का विषय है |कार्यक्रम में रीवा जनपद अध्यक्ष के .पी .त्रिपाठी , विधायक प्रतिनिधि विवेक दुवे, अजय नारायण त्रिपाठी ,बाला द्विवेदी ,अरुण तिवारी मुन्नू , नानक भाई ,मन्नू,असलम खान,वीरेन्द्र निगम ,के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *