प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रामपुर के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

240916n7

कोल माईंस से प्रभावित किसानों को दिया जाएगा समुचित मुआवजा

प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहडोल जिले के  बु़ढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर में लोगों की समस्याएं सुनी ग्राम पंचायत के किसानों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि रामपुर गांव में कोल माईंस प्रारंभ होने से रामपुर गांव सहित लगभग 7 गांव के किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का कहना था कि कोल माईंस से प्रभावित किसानों को कोल माईस में सेवा और भूमि का समुचित मुआवजा मुहैया कराया जाये। किसानों से चर्चा करते हुये शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की भूमि का अधिग्रहण करने से पूर्व किसानों को उनकी भूमि का समुचित मुआवजा मुहैया कराया जायेगा और पात्रता के अनुसार कोल माईंस प्रबंधन द्वारा भूमि स्वामियों के परिजनों को कोल माईंस में सेवा का अवसर भी मुहैया कराया जायेगा।

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भू-अधिग्रहण के बाद किसानों को कहां बसाना है यह सुनिश्चित करें तभी किसानों को मुआवजा वितरित कर बेदखल करने की कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि जिस स्थान पर किसानों को बसाना है वहां अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवन बनाकर देना भी सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि किसानों को भूमि का पूरा मुआवजा सिंचित भूमि के दर से निर्धारित करें। रामपुर गांव को उजाड़ने से पहले मास्टर प्लान तैयार करें तथा रामपुर गांव के रहवासियों के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करें। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि कोल माईन प्रबंधन दो एकड़ से अधिक भूमि के किसानों के परिजनों को सेवा का अवसर प्रदान करेंगें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि ऐसे किसान जिनकी भूमि 2 एकड़ से कम है उनके परिजनों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित करें। ऐसे व्यक्तियों के परिजनों को चिन्हित करें तथा उन्हें चिन्हित कर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के प्रकरण तैयार कर उन्हें लाभान्वित करें। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि रामपुर और कोल माईन प्रबंधन के बीच में सीधे कोई बात नहीं होगी, बात कमिश्नर और कलेक्टर की मध्यस्थता में होगी। सभी चर्चाओं में कमिश्नर अथवा कलेक्टर आवश्यक रूप से शामिल होंगें। प्रभारी मंत्री से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से ग्राम पंचायत रामपुर में डाक्टर की पदस्थापना करने की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायत रामपुर में डाक्टर की पदस्थापना करें। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गिरवा से रामपुर पहुंच मार्ग की तत्काल मरम्मत करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिये। साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि रामपुर ग्राम पंचायत में कलेक्टर और एसडीएम शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करायेंगें। ग्राम पंचायत रामपुर के ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, एसडीएम श्री रमेंश सिंह, भू-अर्जन अधिकारी कोल माईंस सहित श्री अनिल द्विवेदी, श्री नरेंद्र दुबे, श्री कैलाश विश्नानी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *