सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार का लक्ष्य-मुख्यमंत्री श्री चौहान

111shahdol-9-9-2016b

प्रदेश में गरीबों के लिये बनाए जाएंगें 8 लाख मकान, जैतपुर में कन्या छात्रावास प्रारंभ करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा, हितग्राही सम्मेलन भठिया में लगभग 8 हजार हितग्राहियों को किया गया हितलाभों का वितरण, ग्राम पंचायत बकहो को नगर पंचायत बनाने की मुख्यमंत्री ने  घोषणा  की ,आज के कार्यक्रम में  मध्यप्रदेश शासन के खजिन संसाधन उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के लिये कई अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ इन वर्गों को मिला है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश आज निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छा़त्र-छात्राओं को शिक्षा के लिये छात्रवृत्तियां मुहैया कराई जा रही है। अब सरकार ने तय किया है कि सामान्य वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये छात्रवृत्तियां मुहैया करायेगी। उन्होने छात्र-छात्र और युवाओं से अपील करते हुये कहा कि वे पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की रूकावट नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार शिक्षा के लिये उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करायेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य कर रही है। रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई और रोजगार का इंतजाम प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण एजेण्डा शीघ्र लागू किया जाएगा, जिसकी कार्य योजना मध्यप्रदेश सरकार बना रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भठिया में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है कोई भी किसान अब बैंकों से कृषि संबंधी तात्कालिक आवश्यकताओं के लिए सहजता से ऋण हासिल कर सकता है। किसानों को अब 1 लाख रूपए ऋण लेने पर बैंक को सिर्फ 90 हजार रूपए की राशि ही वापस करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानो को समुचित सिंचाई सुविधाएं और बिजली मुहैया कराई जा रही है, जिसके कारण मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में 23 लाख बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मुहैया कराया गया है, जिनके खातों में 7 हजार 900 करोड़ रूपए की राशि जमा हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में वनोपज संग्राहकों को उचित दाम मिले इसके लिये वनोपज की दरें निर्धारित की गई हैं, वहीं तेंदू पत्ता संग्राहकों से सही दर पर तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा है तथा उन्हें समय-समय पर बोनस की राशि मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हजारों बुजुर्गों को प्रदेश सरकार तीर्थदर्शन करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना महिलाओं के लिये वरदान साबित हुई है अब महिलाएं स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में भोजन तैयार कर रही हैं, यह योजना महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिये वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्षों से काबिज लोगों को घर बनाने के लिये भू-अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस योजना के अंतर्गत शहडोल जिले में बेहतर कार्य किया गया है। शहडोल जिले में लगभग 79 हजार हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि किसी को भी घर विहीन नहीं रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब एवं कमजोर तबके के हितग्राहियों को पट्टा देने के बाद घर बनाने के लिये 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी 2 वर्षों में लगभग 8 लाख मकान बनाएं जाएंगें। उन्होने कहा कि स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है अब महिलाएं ग्राम सरकार चला रही हैं और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मधप्रदेश में आंगनबाड़ियों में वितरित होने वाला पोषण आहार अब फैक्ट्रियों में नहीं बनेगा। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि अब पोषण आहार स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रो में ही बनाया जाएगा तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को ताजा पोषण आहार मुहैया कराया जायेगा इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य पेंशन राशियों का वितरण अब हर माह की 10 और 15 तारीख को ग्राम पंचायतों की चौपाल में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों नकद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मनरेगा की राशि का वितरण भी बैंकर्सों द्वारा गांव की चौपाल में कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि बैंकों द्वारा मजदूरी वितरण, पेंशन वितरण कार्य में गतिरोध उत्पन्न करने की शिकायत मिलने पर ऐसे बैंकर्स और बैंक के कर्मचारियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना ही चाहिए।  मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को चिन्हित करें जो योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिरोध उत्पन्न करते हैं, आम लोगों को परेशान करते हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे भी प्रदेश के विकास में सहभागी बनें और अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएं। उन्होने कहा कि हर नागरिक एक पेड़ जरूर लगाए, घरों में शौचालय बनाये और शौचालयों का उपयोग करे, बच्चों को स्कूल भेजे और गांव को स्वस्थ्य और सुंदर बनाए।

मुख्यमंत्री ने बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बकहो को नगर पंचायत बनाने की, जैतपुर महाविद्यालय में आगामी शिक्षा सत्र से एम. ए. और एम.एस.सी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, जैतपुर में कन्या छात्रावास प्रारंभ करने, जैतपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होने मरखी देवी बांध के लिए 34 लाख रूपए की राशि, झिरिया नाला पर बांध बनाने के लिये 30 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि एवं उघारी में बांध बनाने के लिये राशि स्वीकृत कर देने की बात कही। हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 8 हजार हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले को अनेकों सौगातें दी हैं, जिसका लाभ आदिवासी बहुल शहडोल जिले की जनता को मिला है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कई अभिनव योजनाएं संचालित कर रही है इन योजनाओं का लाभ लोगों को आगे आकर उठाना चाहिए तथा अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास करना चाहिए। श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों, कमजोरों, मजदूरों, किसानों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमें अपने प्रदेश के विकास में सहभागी बनना चाहिए। हितग्राही सम्मेलन में मध्यप्रदेश शासन के खजिन संसाधन उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल कोल, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री डी.पी.अहिरवार, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ार नगर पंचायत श्रीमती शालिनी सरावगी, पूर्व विधायक श्री जयराम सिंह मार्को एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *