पर्यावरण भवन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल अंत्‍योदय भवन किया गया

20 मई, 2016 को वर्तमान सरकार द्वारा किए गए निर्णय के अनुसार नई दिल्‍ली के सीजीओ कम्‍पलेक्‍स में स्थित ‘पर्यावरण भवन’ का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल अंत्‍योदय भवन कर दिया गया है। शहरी विकास, आवास एवं गरीबी उन्‍मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज यहां अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी के साथ भवन की नाम पट्टिका का अनावरण किया। पूर्व में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय इस इमारत में स्थित था और इसीलिए इसको पर्यावरण भवन कहा जाता था। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय 14 जून, 2014 को अपने अलग परिसर में चला गया है।

इस अवसर पर श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि इस इमारत का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल ‘अंत्‍योदय भवन’ इसलिए किया गया है ताकि पंडित दीनदयाल के अंत्‍योदय दर्शन को रेखांकित किया जा सके, जिन्‍होंने समाज के अत्‍यंत वंचित वर्गों और निर्धनतम लोगों के उन्‍यन का जीवन पर्यान्‍त प्रयास किया। पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय ने ‘एकात्‍म मानववाद’ दर्शन का प्रति‍पादन किया था जिसमें समाजवाद और पूंजीवाद के समानांतर शरीर, मन और आत्‍मा का विकास सम्मिलित है।

यह पंडित दीनदयाल जी का जन्‍मशती वर्ष है और यह प्रासंगिक है कि इस अवसर पर राष्‍ट्रीय राजधानी में एक महत्‍वपूर्ण इमारत का नाम उनके नाम पर रखा जाए। अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय एक पूर्णकालिक मंत्रालय के तौर पर अपने अलग उन स्तित्‍व का दशक पूरा कर रहा है।

इस इमारत में जो अन्‍य विभाग स्थित हैं, उनमें रक्षा, केंद्रीय पुलिस संगठन और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल शामिल हैं। ये सभी विभाग राष्‍ट्र की अखंडता और उसकी शक्ति के लिए काम करते हैं। नया नामकरण वंचित वर्गों के उन्‍नयन के संबंध में सरकार के विभिन्‍न विभागों द्वारा की जाने वाली सेवाएं और योगदान को परिलक्षित करता है। जो व्‍यक्ति पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में आना चाहते हैं उन्‍हें जोरबाग स्थित मंत्रालय के नये परिसर ‘इंदिरा पर्यावरण भवन’ का दिशानिर्देश देने का व्‍यावहारिक उद्देश्‍य भी ‘अंत्‍योदय भवन’ से पूरा होगा।

इसके पूर्व श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने इस अवसर पर पधारने के लिए मंत्री महोदय को धन्‍यवाद दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *