कलेक्टर ने अपने जन्मदिन पर गरीबों को कराया नि:शुल्क स्वादिष्ट भोजन
रीवा 16 मई 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने आज अपना जन्मदिन पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए मनाया। उन्होंने अपने जन्म दिन पर गरीबों को भरपेट नि:शुल्क भोजन कराया। अस्पताल चौराहा स्थित मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई केन्द्र में गरीबों व जरूरतमंदों को नि:शुल्क स्वादिष्ट भोजन कलेक्टर की तरफ से कराया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प की मंशानुसार दीनदयाल रसोई में भोजन करने आने वाले लोगों से पैसे न लेकर उन्हें नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। दीनदयाल रसोई को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर लगभग 750 लोगों ने पूड़ी, चावल, मिठाई, खीर, सब्जी आदि का रसास्वादन किया तथा कलेक्टर को सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि मेरी इच्छा थी की मैं अपना जन्म दिन भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुसार पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए मनाऊं,उनके चेहरे के आत्मसंतुष्टि के भाव मुझे संबल एवं ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा उनका आशीर्वाद मुझे निष्ठापूर्वक कार्य करने की शक्ति देगा।