उद्योग मंत्री ने लिया बाढ़ राहत बचाव कार्य का जायजा
सेना की मदद से राहत बचाव कार्य मे आई तेजी
हफ्ते भर से रीवा संभाग मे लगातार हो रही बारिश ने पूरे क्षेत्र के जनजीवन को बाढ़ के खतरे मे झोक दिया था।कई करोड़ की सम्पत्ति के साथ कई जीवन की भी हानि हुई है।इस आपदा की स्थिति को शासन प्रशासन ने बड़ी ही तत्परता तथा कुशलता से नियंत्रित किया है लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे क्षेत्र को अत्यधिक क्षति पहुंचाई है अधोसंरचना को भी अत्यधिक नुकसान हुआ है।उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आपदा की स्थिती मे सहयोग कर रहे लोगो का धन्यवाद किया तथा सहयोग को युद्ध स्तर पर जारी रखने की बात कही है। आपने कहा कि जब तक एक एक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति के रहने खाने तथा सुरक्षा न कर लिया जाए तब तक हमे चैन नही लेना है।
आपने कहा कि इस आपदा राहत बचाव कार्य पर मुख्यमंत्री जी स्वतः नजर रखे हुए हैं मदद मे कोई कमी नही आने पायेगी।
Facebook Comments