रीवा संभाग की स्थिति पर लगातार नजर रखें

190816n3

जरूरत पड़ने पर लोगों को निकालने के लिये सेना की मदद लें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा संभाग में अति वृष्टि की स्थिति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अति वृष्टि और बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखें। लोगों को निकालने के लिये जरूरत पड़ने पर सेना की मदद लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ रीवा संभाग में अति वृष्टि और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि स्थिति पर लगातार नजर रखें। बाढ़ में फँसे लोगों को निकालने के लिये हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करें। लोगों को सुरक्षित निकालने की सभी व्यवस्थाएँ की जायें। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल लगातार काम करें तथा उन्हें जरूरत के अनुसार मोटर बोट भेजी जाये। कन्ट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करे। राहत शिविरों में भोजन तथा अन्य व्यस्थाएँ सुनिश्चित की जायें।

बताया गया कि रीवा संभाग में पिछले एक सप्ताह से भारी वर्षा हो रही है। बचाव दलों द्वारा 3,200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बाढ़ के पानी से भरे करीब पचास गाँवों को खाली करवाया गया है। आपदा प्रबंधन तथा होमगार्ड के पच्चीस दल बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं। इन दलों के पास मोटर बोट तथा आवश्यक बचाव उपकरण हैं। बाण सागर बाँध के सभी गेट खोल दिये गये हैं। पिछले दिनों रीवा संभाग में हुई वर्षा में छह लोगों की मृत्यु हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 35 राहत शिविर लगाये गये हैं। शिविर में 20 हजार लोगों ठहराया गया है। बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री आर.एस. जुलानिया, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री सरबजीत सिंह और महानिदेशक होमगार्ड श्री मैथिलीशरण गुप्त भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *