लोककल्याण शिविर में 2173 हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, प्रवासी भारतीय विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि जिस प्रजातांत्रिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण आज हम विकास और प्रगति के नये – नये सोपान तय कर रहे है, कदम से कदम मिलाकर प्रगति और उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हो रहे हैं उस लोकतंत्र को प्राप्त करने के लिये हमारे बुजुर्गों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। लोकतंत्र को पाने के लिये लाखों देशभक्तों ने कुर्बानियां दी, उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि देश को एकजुट होकर मजबूत बनाना है, देश के उन्नति और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करना है, देश में सामाजिक समरसता स्थापित कर इसकी अक्षुण्यता को बनाए रखना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में देश के सभी नागरिकों की एकता और देश के प्रति निष्ठा आवश्यक है। उन्होने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम देश की उन्नति और प्रगति के लिये अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। उन्होने कहा कि देश के विकास के लिए सभी नागरिकों को समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्व करने की आवश्यकता है तभी हम देश के विकास और प्रगति के नये पायदान स्थापित करेंगें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के सोहागपुर ग्राम पंचायत अमरहा में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे।
लोककल्याण शिविर में विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। लोककल्याण शिविर का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा के बेहतर अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है। छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश मुहैया कराये जा रहे हैं, निःशुल्क किताबें मुहैया कराई जा रही हैं तथा दूर दराज के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकले भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होने कहाकि मध्यप्रदेश सरकार गरीब और कमजोर तबके लोगों को 1 रूपए किलो पर खाद्यान्न मुहैया करा रही है, वनवासियों को वनभूमि के पट्टे दिये जा रहे हैं और अब मध्यप्रदेश सरकार वर्षों से काबिज लोगों को भू-अधिकार पत्र भी मुहैया करा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों, बेटियो, गरीबों और किसानों की सरकार है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इनके सर्वांगीण विकास के लिये कई अभिनव कदम उठाए हैं जिनका लाभ इन वर्गों के लोगों को मिल रहा है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभिनव योजनाएं हैं।
इन योजनाओं की देशभर में सराहना हो रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक प्रदेश की 23 लाख बच्चों को लाभान्वित किया गया है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में लगभग 31 हजार लोगों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है, वहीं 1 लाख लोगों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में गरीब और कमजोर तबके के लोगों का नाम गरीबी रेखा की सूची में जोड़ने का काम प्रारंभ किया गया है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि अब पेंशन का भुगतान ग्राम पंचायतों के माध्यम से नगद किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश में 5 लाख लोगों को हर वर्ष पक्के मकान दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में आज 28 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, हम दूसरे प्रदेशों को भी बिजली की सप्लाई कर रहे हैं, उन्होने कहा कि प्रदेश में 36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की क्षमता बढ़ी है। प्रदेश के गरीब वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को अब प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के लिये फीस मुहैया कराएगी वहीं छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर स्मार्ट फोन मुहैया कराया जा रहा हैं, वहीं अच्छे अंकों से कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार लैपटॉप मुहैया करा रही है। उन्होने कि प्रदेश सरकार फसल बीमा योजना और शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को लाभ मुहैया करा रही है वहीं, सूखा राहत कार्यक्रम के तहत किसानों को समुचित मुआवजा राशि भी समय सीमा में मुहैया कराई गई है। देश में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 12 रूपए में आम लोगों का बीमा कराया जा रहा है वहीं 330 रूपए में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत बीमा कराया जा रहा है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वगों के सर्वांगीण विकास के लिये अभिनव योजनाएं संचालित की हैं। इन योजनाओं को मूर्तरूप देने और हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण करने के लिये आज यहां जिला स्तरीय लोककल्याण शिविर आयोजित किया गया है; उन्होने कहा कि भारत शासन द्वारा प्रारंभ की गई उज्जवला योजना महिलाओं के लिए बहुत ही हितकर योजना है, इस योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क गैस के कनेक्शन कराये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निःशुल्क दवा वितरण योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ प्रदेश के नागरिकों को मिला है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसमें सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। लोककल्याण शिविर को संबोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मुहैया कराने के लिये लोककल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है। उन्होने ग्रामीणजनों से कहा कि वे शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजनाओं का लाभ लें। लोककल्याण शिविर को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पारदर्शी ढंग से देने के उद्देश्य से शहडोल जिले में जिला स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय लोककल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन्होने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों हितलाभों का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आज आयोजित लोक कल्याण शिविर में 2173 लोगों को हितलाभों का वितरण किया जाएगा। लोककल्याण शिविर को संबोधित करते हुये श्री अनुपम अनुराग अवस्थी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार जो योजनाएं चला रही है उन्हें मूर्तरूप देने के लिये लोककल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, इन शिविरों से पात्र हितग्राही लाभान्वित होंगें। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय शिविरों के साथ-साथ खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर भी जिले में आयोजित किये जायेंगें जिनसे जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। लोक कल्याण शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 2173 पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। लोक कल्याण शिविर में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।