पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान

पोषण भी-पढ़ाई भी अभियानः
बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा से बच्चों के विकास के विभिन्न आयामों के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

रीवा 24 मार्च 2025. पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी एवं मिशन पोषण 2 के तहत 0 से 3 वर्ष के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन एवं 3 से 6 वर्ष के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढकरण हेतु कार्यकर्ताओं को क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित किया गया। इसका उद्देश्य आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के विकास के आयामों (शारीरिक और मोटर, संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावनात्मक-नैतिक, सांस्कृतिक/कलात्मक और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाना है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों मे क्रियान्वित होने वाले पोषण भी पढाई भी अभियान के लिए जिले के सभी 2397 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में 24 मार्च से 26 मार्च तक एवं द्वितीय सत्र में 27 से 29 मार्च तक बाल विकास परियोजना मुख्यालयों में प्रशिक्षण जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार के पोषण भी पढ़ाई भी अभियान आंगनबाड़ियों में जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा एवं दिव्यांगता चिहांकन से जुडा कार्यक्रम है। इससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों को सीखने-समझने एवं बाल मस्तिष्क विकास की संपूर्णता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा। अनौपचारिक शिक्षा में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खेल-खेल में सहज सरल तरीके से शाला पूर्व तैयारी को सृदृढ़ करने के लिए प्रशिक्षण होगा। आधारशिला के तहत जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में दिव्यांगता के आरंभिक चिहांकन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *