कलेक्टर ने इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की तैयारियों का जायजा लिया
कलेक्टर ने इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की तैयारियों का जायजा लिया
कॉनक्लेव की हर गतिविधि और स्थलों का पूरा प्लान बनाएं – कलेक्टर
रीवा 04 अक्टूबर 2024. रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के औद्योगिक विकास के प्रयासों को निवेश के लिए संभाग स्तर तक ले जाने के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव को नया आयाम मिला है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों के साथ कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का भ्रमण करके कॉनक्लेव की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक विकास केन्द्र के अधिकारी कॉनक्लेव की सभी गतिविधियों और उनके लिए निर्धारित स्थलों का पूरा प्लान बनाएं। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बहुत कम समय बचा है। हर कार्य को 18 अक्टूबर तक पूरा कराने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर दें। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाले विभिन्न एजेंसियों तथा वेंडरों से संपर्क करके व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने वाहनों की पार्किंग, मीडिया सेंटर, भोजन व्यवस्था, मुख्य समारोह, परिसर की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी यूके तिवारी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बीके शुक्ला, केके गर्ग, हिमांशु वर्मा, आकाश शुक्ला उपस्थित रहे।