महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं द्वारा केन्द्रीय जेल का किया गया औचक निरीक्षण
महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं द्वारा केन्द्रीय जेल का किया गया औचक निरीक्षण
रीवा 12 मार्च 2025. महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं श्री जीपी सिंह द्वारा गत दिवस केन्द्रीय जेल रीवा का औचक निरीक्षण किया गया । महानिदेशक द्वारा रीवा सर्किल के अंतर्गत आने वाली जेलों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक भी ली गई।
महानिदेशक जेल द्वारा केन्द्रीय जेल के समस्त कार्यालयों, बंदी वार्डों, जेल अस्पताल, कारखाना, महिला वार्ड समेत अन्य वार्डों का भ्रमण कर जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम, इलेक्ट्रिक वायर फेंसिंग एवं बंदियों की उपचार व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उन्होंने बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में पूंछा। उन्होंने केन्द्रीय जेल की स्वच्छता एवं प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। अतिसंकुलता को दृष्टिगत रखते हुये जेल के पृथक सेक्टर में चल रहे बैरक निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सतीश कुमार उपाध्याय जेल अधीक्षक, रविशंकर सिंह कार्यवाहक जेल अधीक्षक, जिला जेल सीधी. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी प्रभारी जेल अधीक्षक जिला जेल बैढ़न, संजीव कुमार गेंदले उप जेल अधीक्षक (प्रशासन), श्री योगेन्द्र पमार उप जेल अधीक्षक, श्री श्याम सिंह कुशवाह सहायक जेल अधीक्षक, शशांक कुमार सिंह सहायक जेल अधीक्षक सब जेल त्योंथर, राकेश कुमार मिहोरिया सहायक जेल अधीक्षक सब जेल मऊगंज, श्रीमती पूजा मिश्रा सहायक जेल अधीक्षक एवं हेमंत रावत सहायक जेल अधीक्षक के साथ समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा ।