पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए लगाएं शिविर – कलेक्टर
पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए लगाएं शिविर – कलेक्टर
जिले के सभी महाविद्यालयों में लगाए जाएंगे शिविर
रीवा 12 मार्च 2025. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को 17 और 18 मार्च को पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय सहित इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई के प्राचार्य अपने-अपने महाविद्यालयों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए शिविर लगाएं। शिविर के लिए महाविद्यालय अपने स्तर से कंप्यूटर सिस्टम आदि की व्यवस्था करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। शिविर के बाद पंजीकृत आवेदकों की सूची संभागीय आईटीआई के प्राचार्य की मेल आईडी पर प्रेषित करें।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप एवं बेहतर मेंटरशिप दिलाने के उद्देश्य से पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गयी है। इस योजना का वर्तमान में दूसरा चरण जारी है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है। इस संबंध मे प्राचार्य आईटीआई रीवा ने बताया कि ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है तथा सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों से संबंधित नहीं है और अन्य किसी आप्रेंटिसशिप योजना का लाभ नहीं लिया है वे इस योजना के लिए पात्र हैं। योजना के तहत हर माह 5 हजार रूपये इंटर्नशिप राशि एवं 6 हजार रूपये का ग्रांट भी दिया जायेगा। उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं।