कलेक्टर ने पीएचई एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा की

कलेक्टर ने पीएचई एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा की

रीवा 27 फरवरी 2025. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नलजल योजनाओं की प्रगति, बंद नलजल योजनाओं को शुरू कराने तथा बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार की विकासखण्डवार समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में जिले के प्रत्येक व्यक्ति को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। पेयजल उपलब्धता के लिए आवश्यक संसाधनों तत्काल आपूर्ति करायें। नलजल परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति के घर तक नल से पानी पहुंच सके। कलेक्टर ने नलजल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि गांवों में हर घर में जल पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए समुचित कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले भर में स्थापित हैंडपंपों में से सुधार योग्य हैंडपंपों में सात दिवस के अंदर सुधार कार्य कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एकल ग्राम नल जल योजना के अपूर्ण कार्यों को जनपद के सीईओ पूर्ण कराएं। घरेलू नल कनेक्शन में ब्लॉक स्तर पर आ रही समस्याओं को मीटिंग के माध्यम से समाधान कराएं और घरेलू नल कनेक्शन में प्रगति लाएं। प्रगतिरत अपूर्ण टंकियों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं तथा नवीन पानी की टंकियों के लिए निर्माण स्थल का लेआउट कराएं और स्थल आवंटन का कार्य पूर्ण कर कार्य संपादित करें। ग्रामों में स्थापित सिंगल फेस मोटर पंप की निगरानी के लिए सभी जनपद सीईओ मनरेगा की टीम लगाकर मोटर पंप चेक कराएं। सभी मोटर पंप चालू हालत में रहें। जल जीवन मिशन के तहत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में सिंगल फेस मोटर लगाने में आ रही विद्युत कनेक्शन की समस्या का शीघ्र समाधान कराएं। जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण नलजल योजनाओं में निर्माण एजेंसी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत तत्काल करायें।
समीक्षा बैठक के दौरान गंगेव और सिरमौर विकासखंड में हैंडपंप सुधार की अधिक संख्या में शिकायतें लंबित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसियों को पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। सिरमौर में हैंडपंप सुधार की शिकायतों के निराकरण के लिए टीम बढ़ाने तथा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। पीएचई विभाग की सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान संतुष्टिपूर्वक कार्य संपादन न करने पर गंगेव, रायपुर कर्चुलियान और रीवा जनपद सीईओ का असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि एल-1 में शिकायतों का जवाब फीड कर संतुष्टिपूर्वक प्रकरणों का निराकरण तत्परता से कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, महाप्रबंधक जल निगम चित्रांशु, जनपदों के सीईओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *