आचार्य श्री शास्त्री के सामाजिक सरोकार के कार्य अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

आचार्य श्री शास्त्री के सामाजिक सरोकार के कार्य अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा 18 फरवरी 2025.उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास बुंदेलखंड के लिये बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 फ़रवरी को कैंसर अस्पताल का शिला-पूजन करेंगे। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की संवेदनशीलता का परिचायक है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामय उपस्थिति में 26 फ़रवरी को 251 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अल्प आयु में आचार्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में अपना योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ा इतना बड़ा कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पं. श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी को जन-हितकारी कार्यक्रमों के सफल आयोजन की शुभकामना दी हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *