फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं विशेष शिविर

फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं विशेष शिविर

रीवा 05 फरवरी 2025. किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य जारी है। इसके बन जाने से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री के बनने से किसानों को खरीदी केन्द्रों में पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित सत्यापन में आसानी होगी। किसान भाई वेबसाइट एग्रीस्टैक डॉट जीओभी डॉट इन (https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registary-mp/#/) का प्रयोग कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं। इसके अलावा गिरदावरी के लिए चिन्हित किए गए स्थानीय युवा, पटवारी एवं सीएससी केन्द्रों में भी फार्मर रजिस्ट्री बनवाई जा सकती है। फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए 15 फरवरी तक राजस्व विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सभी किसान इन शिविरों में पहुंचकर फार्मर आईडी तथा आधार आरओआर का भी कार्य करवा सकते हैं। जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन पाएगी वे आगामी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त से वंचित हो सकते हैं। फार्मर आईडी के बिना उपार्जन के लिए पंजीयन, फसल बीमा एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *