ड्रग माफिया मानवता के दुश्मन हैं इन्हें जड़ से उखाड़ फेंके – मुख्यमंत्री
नशा मुक्ति के लिये प्रदेश भर में चलाए जायेंगे जागरूकता अभियान – मुख्यमंत्री
रीवा 11 दिसंबर 2020. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को ड्रग माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया मानवता के दुश्मन हैं। इन्हें जड़ से उखाड़ फेंके। ड्रग माफिया भावी पीढ़ी को खोखला कर रहे हैं। इनके विरूद्ध पूरे प्रदेश में अभियान चलायें। साथ ही पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति के लिये व्यापक जन जागरूकता अभियान चलायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर कठोरता से कार्यवाही करें। साथ ही नशे के चक्रव्यूह में फंसे युवाओं के प्रति सहानुभूति और स्नेह का व्यवहार रखकर उनकी नशे की लत छुड़ाने के प्रयास करें। इसके लिये सामाजिक न्याय विभाग, अन्य विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से अभियान चलायें। भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 15 से 22 दिसम्बर तक नशा विरोधी विशेष अभियान चलाया जायेगा। पुलिस अधिकारी नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर कठोरता से कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केमिकल ड्रग अत्यंत खतरनाक होता है। इंदौर में केमिकल ड्रग सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है जहां अच्छी कार्यवाही की गई है। प्रदेश के 15 जिलों में नशीली वस्तुओं का कारोबार अधिक पाया गया है। कुछ स्थानों में जिम, कालेज की कैंटीन तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास स्थित दुकानों एवं गुमटियों से नशीले पदार्थों की बिक्री के प्रयास हुये हैं। इनमें कठोरता से कार्यवाही करें। प्रदेश में हुक्का लाउंज भी संचालित नहीं होना चाहिए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने कहा कि ड्रग माफिया पर कार्यवाही करने के साथ उसके बैकवर्ड लिंकेज तथा फारवर्ड लिंकेज पर भी ध्यान दें। नशीले पदार्थों की सप्लाई यदि दूसरे राज्यों से हो रही है तो उनके साथ समन्वय करके कार्यवाही करें। नशे के शिकार युवा पीढ़ी की काउंसलिंग के लिये भी हर जिले में उचित व्यवस्था आवश्यक है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस तथा अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा भी शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता उपस्थित रहे।