जनसुनवाई में 75 लोगों की सुनी गई समस्यायें

जनसुनवाई में 75 लोगों की सुनी गई समस्यायें

रीवा 07 जनवरी 2025. कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 75 लोगों की समस्यायें सुनी गर्इं। संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने आवेदकों की समस्यायें सुनीं तथा आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में सरपंच एवं ग्रामवासी तिवरिगवां ने गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिये सड़क निर्माण का आवेदन दिया जिसे एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। जनकाई के सत्येन्द्र कुमार के अवरूद्ध रास्ता को खोलने, डीह निवासी गणेश साकेत के स्वामित्व भूमि से अवैध मकान निर्माण को रोकने व तमरी निवासी विश्वनाथ साकेत के पट्टा दिलाये जाने के आवेदनों को संबंधित तहसील को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आशा कुशवाह निवासी सेमरिया के घर में जबरन कब्जा करने, रामभुवन शर्मा हरहा के जमीन का मुआवजा दिलाने एवं बरेतीकला 356 के बालमुकुंद शुक्ल ने भूअर्जन की राशि दिलाने के आवेदनों को संबंधित एसडीएम को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में बरौ के शिवकुमार तिवारी के मुआवजा राशि प्रदान करने के आवेदन, दिनेश पटेल गोरगांव 165 के नक्शा तरमीम के आवेदन, विश्वनाथ साकेत तमरी बांसा के पट्टा दिलाने के आवेदनों को संबंधित तहसीलदार को, ओमप्रकाश कुशवाहा वार्ड क्रमांक 6 रीवा के खाद्यान्न पर्ची बनाने के आवेदन एवं रामसजीवन कुशवाहा महेवा के सीमांकन कराने के आवेदन को संबंधित तहसीलदार को प्रेषित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। रामसिया प्रजापति सुन्दर नगर में प्रधानमंत्री आवास में नाम शामिल किये जाने के आवेदन को आयुक्त नगर निगम को प्रेषित किया गया। बृजेन्द्र सिंह कोटरा सुरवार ने नलजल योजना के बोर से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया जिसे संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *