उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल केशरवानी वैश्य महिला सभा द्वारा आयोजित आनंद मेला व नव वर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल केशरवानी वैश्य महिला सभा द्वारा आयोजित आनंद मेला व नव वर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल

रीवा 05 जनवरी 2025. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल केशरवानी वैश्य महिला सभा रीवा द्वारा आयोजित आनंद मेला व नव वर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जहाँ एक ओर भाईचारे को बढ़ाते हैं वहीं दूसरी ओर आपस में लोगों का मिलना-जुलना भी हो जाता है। समाज के लिए विकास के साथ भाईचारा अत्यंत आवश्यक है।

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्य महिला सभा द्वारा आयोजित यह आयोजन एकजुटता व प्रेम को प्रदर्शित करता है। इस आयोजन में प्रदर्शनी लगाई गई है तथा विभिन्न स्टालों में स्वनिर्मित स्वादिष्ट व्यंजन भी रखे गए हैं जो महिलाओं की कुशल पाककला के उदाहरण हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे समाज में धर्म व आस्था की जडें काफी गहरी हैं। धार्मिक आयोजनों में महिलाएं आस्था के साथ बड़ी संख्या उपस्थित रहती हैं। कर्म, ज्ञान व भक्ति समाज व देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। ज्ञान के अहंकार व अहंकार के ज्ञान में जिसे अंतर समझ आ गया वह समाज के लिए प्रेरणारुाोत बन जाता है। श्री शुक्ल ने वैश्य महिला सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्त, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता सहित वैश्य समाज के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *