सीएसआईआर- सीएफटीआरआई ने न्‍यू‍ट्रिस क्रीम विकसित की

CSIR_L_Blue

वैज्ञानिक और औद्योगिक शोध परिषद (सीएसआईआर) की घटक प्रयोगशाला सीएसआईआर– केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी शोध संस्‍थान (सीएसआईआर-सीएफटीआरआई) मैसुरू ने मेसर्स ओलेमे बायोसॉल्यूशंस, बेंगलुरू और मेसर्स डेयरी क्लासिक आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड के सहयेाग से ‘ न्‍यूट्रिस ’ का विकास किया है।

न्‍यूट्रिस क्रीम शकाहारी स्रोतों से विकसित किया गया एक ओमेगा-3 और विटामिन –ई से भरपूर जमा हुआ पोषक मिठाई है। बताया जाता है कि आहार पूरक ओमेगा -3 (ω-3) वसा जो पॉली असंतृप्‍त वसा अम्‍ल(पीयूएफए) है, बच्‍चों के मस्‍तिष्‍क विकास के अलावा बुजुर्गों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी है। यह उत्‍पाद बच्‍चों में एक बार में अनुशंसित आहार कमी(आरडीए) ओमेगा-3 प्रदान करेगा।

विभिन्‍न तरह की पोषक जरूरतों की पूर्ति के लिए अधिकांशत: लोगों की खाने-पीने की आदतें विभिन्‍न खाद्य स्रोतों और तैयारियों के इर्द-गिर्द ही रहती हैं। लेागों की विभिन्‍न तरह के पोषक आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए सीएसआईआर-सीएफटीआरआई ने पारंपरिक भारतीय खाद्य आदतों की जानकारी का प्रयोग करते हुए खाद्य उत्‍पादों की एक विविध सारणी विकसित की है। इनमें न्‍यूट्री चिक्‍की, राइस मिक्‍स, उच्‍च प्रोटीन वाले रस्‍क, ऊर्जा भोजन, न्यूट्री स्प्रिंकल, तिल पेस्ट और दृढ़ मैंगो बार शामिल हैं। इन उत्‍पादों का उनकी पोषक संरचना और ग्रहणशीलता, स्‍व जीवन पैकेज, सूक्ष्‍मजीव सुरक्षा आदि अन्‍य मानकों के लिए विश्‍लेषण किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *