जनसुनवाई में 52 आवेदकों की सुनी गई समस्यायें
रीवा 31 दिसम्बर 2024. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 52 आवेदकों की समस्यायें सुनी गई। संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में जनकाई निवासी सत्येन्द्र कुमार ने रास्ता खुलवाने, खौर निवासी कमलेश कुमार शर्मा ने नक्शा सुधार कराने तथा मुद्रिका प्रसाद बहेलिया ने जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने के आवेदन दिये जिन्हें संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार सिरमौर के वशपति पाण्डेय के खसरा सुधार में परिवर्तन करने तथा उर्रहट रीवा के मुकुल गुप्ता के अग्नि से क्षतिग्रस्त दूकान के लिये मुआवजा राशि प्रदाय करने के आवेदन को संबंधित एसडीएम को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। तिजिया बाई नीगा निवासी ने मध्यान्ह भोजन का चावल न मिलने एवं नेहा तिवारी के अपात्र व्यक्तियों के नाम गरीबी रेखा से काटने के आवेदन को संबंधित जनपद के सीईओ को परीक्षण उपरांत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पिपरा गांव के रहवासियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच के विरूद्ध विकास कार्यों में अवरोध की शिकायत की जिसे जनपद सिरमौर को परीक्षण कर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में सामाजिक न्याय, शिक्षा विभाग तथा विद्युत मंडल आदि विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया।