कलेक्टर राजस्व महाअभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करें – कमिश्नर
कलेक्टर राजस्व महाअभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करें – कमिश्नर
कमिश्नर ने उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की समीक्षा
रीवा 22 नवम्बर 2024. कमिश्नर कार्यालय सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में कमिश्नर ने राजस्व अभियान सहित उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के प्रथम और दूसरे चरण में बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ। कलेक्टर राजस्व महाअभियान के तीसरे चरण को भी प्रभावी रूप से लागू करें। अभियान में निर्धारित सीमांकन, बंटवारा, नक्शा तरमीम और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरणों का निराकरण कराएं। धान उपार्जन के लिए एक सप्ताह में सभी खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं करके दो दिसम्बर से धान का उपार्जन कराएं। राजस्व अधिकारी खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें।
कमिश्नर ने कहा कि कलेक्टर खाद वितरण की कड़ी निगरानी रखें। विपणन संघ के डबल लाक सेंटरों में अतिरिक्त काउंटर खोलकर खाद का सुगमता से वितरण कराएं। खाद वितरण में सहकारी समितियों को प्राथमिकता दें। खाद की रैक अब नियमित प्राप्त होंगी। मिलावटखोरी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखें। खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करें। इस संबंध में हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गीता जयंती का कार्यक्रम 11 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें महिला सशक्तिकरण, किसानों के कल्याण और युवाओं से जुड़े आयोजन शामिल करें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिला जागरूकता के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रथ तथा अन्य माध्यमों का उपयोग करें।
कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में नरवाई जलाने की घटनाओं में गत दो वर्षों की तुलना में कमी आई है। नरवाई जलाने की घटना होने पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्यवाही करें। किसानों को सुपर सीडर और हैप्पी सीडर का उपयोग करके नरवाई प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करें। जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा जारी धरती आबा अभियान में शामिल चिन्हित गांवों में बिजली, सड़क, पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं का शत-प्रतिशत विकास करें। कलेक्टर बिजली की आपूर्ति तथा खराब ट्रांसफार्मर बदलने की भी नियमित समीक्षा करें। सिंचाई में बिजली की अधिक मांग के कारण लगातार शिकायतें मिलेंगी। इनके निराकरण की समुचित व्यवस्था करें। सभी जिलों में सीएम हेल्पलाइन तथा समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनके निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। रीवा और सिंगरौली जिले में इस माह बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया है। सीएम हेल्पलाइन में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण को भी प्राथमिकता दें। कमिश्नर ने संभाग भर में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविरों को सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग से शामिल विभिन्न जिलों के कलेक्टर ने निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल रहे। कमिश्नर कार्यालय में बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।