समाधान ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण करें – कमिश्नर

हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें – कमिश्नर
समाधान ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण करें – कमिश्नर

रीवा 19 नवम्बर 2024. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। अगले सप्ताह से इनकी नियमित समीक्षा की जाएगी। निर्धारित विभागीय लक्ष्य से 25 प्रतिशत अधिक प्रकरण तैयार करके आगामी 10 दिनों में बैंकों में दर्ज कर दें। बैंकों के साथ सतत सम्पर्क करके हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान का वितरण कराएं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें।

कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों में इस सप्ताह 18356 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। राजस्व विभाग ने 2121, महिला एवं बाल विकास विभाग ने 1044, स्वास्थ्य विभाग ने 2349, ऊर्जा विभाग ने 2090, खाद्य विभाग ने 1080, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 443 तथा पीएचई विभाग ने 1170 प्रकरणों का निराकरण किया है। शेष प्रकरणों का भी विशेष प्रयास करके निराकरण करें। मुख्य अभियंता ऊर्जा बिजली बिलों में सुधार के लिए कैम्प लगाएं। खराब ट्रांसफार्मर बदलने की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधीक्षण यंत्री पीएचई हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं। हैण्डपंप सुधार तथा नलजल योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरण निराकृत करें।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तीन दिवस में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। प्रभारी श्रम पदाधिकारी मजदूरों के पंजीयन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित करें। सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को प्रभारी श्रम पदाधिकारी रीवा में उपस्थित रहें। क्षेत्र संचालक औद्योगिक विकास निगम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्राप्त निवेश के प्रस्तावों का लगातार फालोअप करें। बैठक में मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही रीवा में प्रीपेड एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए डॉ यत्नेश त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में 20 से 29 नवम्बर की अवधि में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करें। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलेगा। सभी अधिकारी रक्तदान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची अपने जिले के कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें। बैठक में खाद्यान्न के वितरण, कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारी, पेंशन प्रकरणों के निराकरण तथा न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसीएफ विद्याभूषण मिश्रा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, अधीक्षण यंत्री पीएचई जेएस धुर्वे, मुख्य अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *