शहीद धीरेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में समाहित
उद्दोग मंत्री राजेंद्र शुक्ल वीर शहीद धीरेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शहीद परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे |
आज शहीद धीरेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में समाहित
कुपवाड़ा मे रीवा के वीर सपूत धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियो से लोहा लेते शहीद हो गए थे जिनके पार्थिव शरीर को कल गृह ग्राम लाया गया |
सेना के आरआर रेजीमेंट में मेजर पद पर पदस्थ रीवा बेलवा पैकान गांव के धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गये थे । इसकी जानकारी परिवार के लोगों को सेना द्वारा दी गई थी । बीते 23 जुलाई को कूपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। जिसमें सेना की ओर से भी जवाबी फायर किया गया।
इस घटना में बेलवा पैकान निवासी धीरेन्द्र सिंह (26) और एक अन्य जवान को गोली लगी। धीरेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम छा गया ।आज नम आँखों से इस वीर सपूत को पंचतत्व में समाहित कर दिया गया |