जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा सार्वजनिक प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया गया
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस लाइन पहुंचकर सार्वजनिक प्रतिक्षालय का विधिवत पंडित श्री विद्याप्रसाद शर्मा द्वारा पूजन कराकर लोकार्पण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रतिक्षालय बन जाने से यहां के निवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस प्रतिक्षालय में सभी लोग अपने-अपने कार्यक्रम आसानी से कर सकेंगे। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि इस सार्वजनिक प्रतिक्षालय का सभी लोग अपने घरेलू कार्यक्रमों को आसानी से कर सकते है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई वार मौके पर कार्यक्रम करने के लिए वाटिका एवं धर्मशालाऐं नही मिल पाती हैं। जिससे आम कर्मचारियों की परेशानी बढ़ जाती है। इस सार्वजनिक प्रतिक्षालय से कर्मचारियों की परेशानी दूर होंगी और उन्हें अन्य स्थानों पर इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीष यादव, राघवेन्द्र मिश्रा, भरत राजोरिया, बल्देवराज बल्लू के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।