इंजीनियरिंग कालेज रीवा का कायाकल्प कर आदर्श कालेज बनाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

इंजीनियरिंग कालेज रीवा का कायाकल्प कर आदर्श कालेज बनाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

हीरक जयंती समारोह के कार्यक्रमों में शामिल हुए
विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
भोपाल 08 नवम्बर 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि इंजीनियरिंग कालेज रीवा का कायाकल्प कर इसे आदर्श कालेज बनाया जाएगा। रीवा के विकास के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी। विकास कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में रीवा को अव्वल बनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए। कॉलेज के पूर्व छात्र श्री शुक्ल ने 1 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत के 180 सीटर सेमिनार हाल का लोकार्पण किया। उन्होंने 6 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले कन्या छात्रावास तथा टेक्नालॉजी कम ओटू पार्क का भूमिपूजन भी किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा देश आने वाले समय में सुपर पावर इकोनामिक पावर के तौर पर स्थापित होगा। आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल है। छात्र नई-नई तकनीकों से परिचित हो रहे हैं। हम सबका कर्त्तव्य है कि अपनी भूमिका को तय करते हुए इसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज के हीरक जयंती समारोह के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक डॉ एएस पिल्लई को आमंत्रित करने से इसका गौरव और भी बढ़ गया है। उनके यहाँ उपस्थित रहने से छात्रों को सीख मिलेगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा इंजीनियरिंग कालेज व अल्ट्राटेक कंपनी के बीच एडवांस टेक्निकल शिक्षा के संबंध में किया गया एमओयू छात्रों के लिए लाभदायी होगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने टेकफेस्ट-2024 प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न स्टालों में प्रदर्शित उत्पादों व तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल को देखा और उनके विषय में जानकारी ली। उप मुख्यमंत्री ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया।
अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ एएस पिल्लई ने कहा कि तेजी से बदलते हुए दौर में विद्यार्थी स्मार्ट तकनीक का उपयोग करें। प्रतिभा का उपयोग देश के विकास में हो और सभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनें। विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, कुलगुरू अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय राजकुमार आचार्य, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश राय सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, देश-विदेश से आए पूर्व छात्र व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *