जनसुनवाई में कलेक्टर ने 65 व्यक्तियों की शिकायतें सुनीं
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 65 व्यक्तियों की शिकायतें सुनीं
अधिकारियों को शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करने के दिये निर्देश
रीवा 29 अक्टूबर 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 65 व्यक्तियों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुन्नालाल रावत निवासी दोहा बैकुंठपुर द्वारा अपने पुत्री की सर्प काटने से हुई मृत्यु पर सहायता राशि प्रदान करने तथा मध्येपुर हुजूर निवासी सुखलाल सेन द्वारा पुत्र के खदान में डूबने से हुई मृत्यु पर सहायता राशि प्रदान करने का आवेदन दिया जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को तत्काल परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जोड़ौरी की देविका सिंह ने प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि दिलाने का आवेदन दिया जिसे एसएलआर को कार्यवाही हेतु, सांव निवासी मानवती कुशवाहा के नक्शा तरमीम के आवेदन को नायब तहसीलदार हुजूर को, बंदरावं निवासी सुरेश दुबे के आराजियों की इस्तलाबी के आवेदनों को एसडीएम हुजूर को प्रेषित करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। गायत्री कुशवाहा निवासी अमवा के जमीन से अतिक्रमण हटाने, शुभम कुशवाहा के हर्दी से महाडाडी मार्ग खोलने तथा बरहुला के विवेक तिवारी के अतिक्रमण हटाने के आवेदन को एवं करहिया नं. एक के भागवत प्रसाद तिवारी के नाली निर्माण के आवेदन को संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये। लालमणि गौतम धौचट एवं अम्बा प्रसाद मिश्र शाहपुर ने बिजली के बिल के सुधार के लिये आवेदन दिया जिसे कलेक्टर द्वारा विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। सुकवार निवासी रामायण प्रसाद गौतम के बटवारा के आवेदन तथा गोविंदगढ़ की वार्ड क्रमांक 9 की राजकुमारी द्वारा बारसाना नामांतरण कराने के आवेदन को संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में पंचराज पटेल उमरी ने उमरी-मढ़ी रास्ता खोले जाने, रामखेलावन पटेल कचूर के चरनोई भूमि का सीमांकन करने के आवेदन को संबंधित राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।। श्यामनारायण समदरिया दादर ने जमीन ईकेवायसी परिमार्जित करने, मथुरा प्रसाद गुप्त गुडहाई बाजार में धारणाधिकार पट्टा दिलाये जाने का आवेदन कलेक्टर के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। जिसे कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय तथा प्रपंज आर ने भी जनसुनवाई की। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।