रीवा के संजय गाँधी अस्पताल मे अब विश्वस्तरीय सर्जरी संभव है

रीवा के संजय गाँधी अस्पताल मे अब विश्वस्तरीय सर्जरी संभव है, संजय गाँधी अस्पताल के अस्थि रोग विभाग मे दिनांक 4 दिसंबर को डॉ दिनेश कुमार द्वारा अनुशेष पाण्डेय उम्र 40 वर्ष के घुटने के तीन लिगामेंट (ACL, PCL, MCL) को एक ही बार मे जटिल सर्जरी दूरबीन पद्धति द्वारा उपचार किया गया | गौरतलब है की इसके पहले रीवा मे लिगामेंट सर्जरी नहीं होती थी मरीजों को बड़े शहरों को रुख करना पड़ता था | दो या तीन लिगामेंट टूटने पर दो सर्जरी करनी होती है, डॉ दिनेश कुमार ने एक ही सर्जरी मे तीनो लिगामेंट रिपेयर किये और बताया कि इस सर्जरी मे एनेस्थेसिया विभाग का भी विशेष योगदान था | सर्जरी मे साढ़े तीन घंटे का समय लगा | इस सर्जरी मे लगभग 1.5 लाख से ऊपर का खर्चा आता है लेकिन आयुष्मान कार्ड द्वारा इसे निशुल्क किया गया |
आयुष्मान योजना बनी वरदान, रीवा मे डॉक्टर की मेहनत लाई रंग , 3 घण्टे मे चिकित्सक ने सर्जरी कर किया चमत्कार, आयुष्मान कार्ड द्वारा हुआ निशुल्क इलाज ,
रीवा के संजय गाँधी अस्पताल मे अब विश्वस्तरीय सर्जरी संभव है, संजय गाँधी अस्पताल के अस्थि रोग विभाग मे दिनांक 4 दिसंबर को डॉ• दिनेश कुमार द्वारा अनुशेष पाण्डेय उम्र- 40 वर्ष के घुटने के तीन लिगामेंट (ACL, PCL, MCL) को एक ही बार मे जटिल सर्जरी दूरबीन पद्धति द्वारा उपचार किया गया , जिसके बाद कम समय मे यानि सर्जरी मे साढ़े तीन घंटे का समय लगा , और सफलता पूर्वक सर्जरी कर दी गई, गौरतलब है की इसके पहले रीवा मे लिगामेंट सर्जरी नहीं होती थी, मरीजों को बड़े शहरों जा रुख करना पड़ता था, और 1 से 2 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब रीवा मे ही ऊक्त मर्ज का नि: शुल्क इलाज संभव है, सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ• दिनेश कुमार ने बताया कि •• दो या तीन लिगामेंट टूटने पर दो सर्जरी करनी होती है, लेकिन डॉ• दिनेश कुमार ने एक ही सर्जरी मे तीनो लिगामेंट रिपेयर कए दिये, उन्होने बताया कि इस सर्जरी मे एनेस्थेसिया विभाग का भी विशेष योगदान था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *