बिजली विभाग में मनाया गया लाइनमैन दिवस – लाइनमैनों को किया गया सम्मानित
बिजली विभाग में मनाया गया लाइनमैन दिवस – लाइनमैनों को किया गया सम्मानित
रीवा 04 मार्च 2025. पावर हाउस कैम्पस अमहिया रीवा स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में लाइनमैन दिवस मनाया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइनमैनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लाइनमैन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम मेंे अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार शुक्ल ने प्रबंधक संचालक पूर्व क्षेत्र श्री अनय द्विवेदी के लाइनमैन दिवस संदेश वाचन किया। संदेश में लाइनमैन दिवस पर उन्हे शुभकामना के साथ प्रमुखता यह थी कि ‘‘बिजली क्षेत्र किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है जो देश की विकास यात्रा का सक्षम बनाता है और इस एकीकृत और परस्पर जुडी प्रणाली को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के माध्यम से चालू रखने वाली शक्ति ‘‘लाइनमैन’’ है। उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति कृतज्ञता और स्वीकृति के संदेश के रूप में ‘‘लाइनमैन दिवस’’ मनाने की परम्परा पूर्व क्षेत्र कम्पनी में गत वर्ष 4 मार्च को प्रारम्भ की गई थी। लाइनमैन दिवस उन अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियो के प्रति सम्मान और मान्यता का दिन है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करते है कि बिजली बिना किसी व्यवधान के हर घर, स्कूल, अस्पताल और उद्योग तक पहुचे।
संदेश वाचन के उपरांत शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता, नरेन्द्र मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी तकनीकी कर्मचारियो/अधिकारियो/अन्य उपस्थित को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता बी.के.शुक्ला, मुख्य अभियंता प्रवर्तन श्रीमती प्रमा पाण्डेय एवं श्री आई.के.त्रिपाठी मुख्य अभियंता एवं सुशील यादव द्वारा लाइनमैनो एवं उनके कार्यो के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अभिभाषण दिये गये। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित लाइनमैनो को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र, शील्ड, कम्पनी के मोनो युक्त की-रिंग, विशेष जूट बैग प्रदाय किए गये। इस अवसर लाइनमैन जानकी प्रसाद कुशवाहा (मऊगंज संभाग), त्रिभुवन कुमार त्रिपाठी (शहर संभाग रीवा), दिलीप ठाकुर, जमाहिर सिंह, ऊधव प्रसाद द्विवेदी, बैजूप्रसाद विश्वकर्मा (पूर्व संभाग रीवा), राहुल सिंह, दान सिंह (त्योथर संभाग), विवेकानन्द मिश्रा (एसटीएम-एसटीसी संभाग रीवा), सत्यम पटेल, देवकुमार, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी (प्रवर्तन संकाय रीवा) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समस्त लाइन कर्मचारियो एवं परीक्षण सहायको के लिए विद्युत सुरक्षा संबंधित वर्कशाप/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्युत सुरक्षा संबंधित सावधानियो, सुरक्षा उपकरणो के अनिवार्यतः प्रयोग व कार्य के दौरान सुरक्षा चक्र/घेरा बनाने की विशेष सलाह दी गयी। कार्यक्रम में बिजली संबंधी कार्यों के दौरान सुरक्षा के लिए विशेष सावधानियां वरतने के संदेश दिये, । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाइनमैन परीक्षण सहायक के साथ-साथ विभिन्न श्रेणी के संविदाकार, बाह्य स्त्रोत एजेन्सी के प्रतिनिधि व उपभोक्ता उपस्थित रहे।