मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगल कामना की
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगल कामना की
रीवा 23 अक्टूबर 2024. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर किला परिसर रीवा पहुंचकर भगवान श्री महामृत्युंजय की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर प्रदेशवासियों के कल्याण तथा प्रदेश के विकास की मंगल कामना की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, नगरीय आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद रीवा संसदीय क्षेत्र श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक गुढ़ श्री नागेंद्र सिंह, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, त्यौंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, डॉ अजय सिंह ने भी भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी एम एस सिकरवार, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।