खनिज मंत्री ने पेयजल टंकी का किया लोकार्पण 42 लाख रूपये से बनने वाली आर.सी.सी.रोड का हुआ भूमिपूजन
खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रतहरा के वार्ड क्रमांक 15 में एक करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग से पानी की टंकी तक 11 लाख रूपये की लागत की डब्ल्यू.बी.एम. सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास तक 31 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. सड़क का भूमिपूजन भी उन्होंने किया।
खनिज मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रतहरा के वार्ड क्रमांक 15 में निर्मित पेयजल टंकी 10 लाख लीटर क्षमता की निर्मित की गयी है। पेयजल टंकी से 15 हजार घरों में पानी पहुंचेगा 14 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया जायेगा। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले के नागरिकों को खारे पानी से मुक्ति दिलाने तथा सभी घरों में मीठा पानी पहुंचाने का उनका सपना था जो आज पूरा हुआ। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना एवं अमृत योजना के तहत 100 करोड़ रूपये की लागत से शहर में 28 पानी की टंकियाँ, 5 फिल्टर प्लांट का निर्माण तथा मीठा पानी पहुंचाने के लिये 148 किलोमीटर पाईप लाइन बिछाई गयी है। उन्होंने कहा कि यदि मन में विकास कार्य कराने के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती । विकास हमारा मिशन है और इसे करते रहेंगे। सिल्परा रिंग रोड बनाने के लिये 250 करोड़ रूपये की स्वीकृत प्राप्त हो गयी है। रतहरा से चोरहटा तक कंक्रीट रोड निर्माण, पाथवे एवं दोनों तरफ नाला निर्माण के लिये 90 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि रतहरा के वार्ड क्रमांक 15 में मीठा पानी पहुंचाने के लिये उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण किया गया है। इसका आज लोकार्पण किया गया। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की विकास की प्रतिबद्धता से रीवा जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। यह उन्नति एवं प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त आर.पी. सिंह, अधीक्षक यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, वार्ड पार्षद अशोक पटेल, शिवदत्त पाण्डेय उपस्थित थे। मंच का संचालन संपत्ति अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया।