कमिश्नर ने जल जीवन मिशन की दो समूह नलजल योजनाओं का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने जल जीवन मिशन की दो समूह नलजल योजनाओं का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूरे करें – कमिश्नर

रीवा 09 अक्टूबर 2024. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने सतना, रीवा तथा मैहर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कमिश्नर ने मैहर जिले के ग्राम झिन्ना में जलजीवन मिशन के तहत बनाई जा रही दो समूह नलजल योजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने रीवा बाणसागर समूह नलजल योजना, सतना बाणसागर-2 तथा सीधी बाणसागर समूह नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निर्माणाधीन इंटेक वेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि जलजीवन मिशन से निर्माणाधीन सभी नलजल योजनाओं का कार्य पूरा होने के बाद संभाग के चार जिलों के हजारों गांवों को हर घर में नल से पानी मिलेगा। नलजल योजनाओं के कार्य की प्रगति अभी ठीक है। निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार जनवरी 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कराएं। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा आने पर तत्काल अवगत कराएं जिससे इन्हें दूर किया जा सके।

कमिश्नर ने कहा कि इंटेक वेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा होने के साथ इनमें पंप तथा अन्य मशीनों के संचालन के लिए बिजली की आवश्यकता होगी। परियोजना में प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए कलेक्टर संबंधित एजेंसी को तत्काल जमीन उपलब्ध कराएं जिससे निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। पेयजल की पाइपलाइन बिछाने के लिए जलजीवन मिशन तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य करें जिससे निर्मित संरचनाओं को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाए बिना पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो सके। शीघ्र ही नलजल योजनाओं की प्रगति की योजनावार समीक्षा की जाएगी। निरीक्षण के समय कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय खाण्डे, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, अधीक्षण यंत्री पीएचई एसएल धुर्वे, जिला प्रबंधक जल निगम रीवा चित्रांशु, जिला प्रबंधक सतना नीरव अग्रवाल, एसडीएम रामनगर आरती सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *