उप मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण का लिया जायजा
उप मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण का लिया जायजा
रीवा 10 अगस्त 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे वृक्षारोपण का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने झलबदरी तालाब में जल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर सघन वृक्षारोपण कराएं। तालाब में पानी के आवक की ऐसी व्यवस्था करें कि वर्ष भर पर्याप्त पानी संचित रहे। तालाब में सौन्दर्यीकरण के कार्य प्राथमिकता से करें। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय वन विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पौधे रोपित कराएं। रोपित पौधों की उचित देखभाल और सुरक्षा का पूरा प्रबंध करें। रीवा शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।