मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा कटरा का भूमिपूजन

त्योंथर तहसील के घूमा में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में लगेंगे उद्योग
रोजगार दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रीवा 29 सितंबर 2022. रीवा जिले को आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार दिवस के अवसर पर घूमा कटरा नवीन औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन वर्चुअली किया। जिले के त्योंथर तहसील के घूमा के औद्योगिक क्षेत्र में 25 हेक्टेयर में आवंटन योग्य 111168.89 वर्गमीटर भूमि के 53 प्लांट में उद्योग लग सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला स्तरीय पर्यटन में सिहोर जिले के बुधनी से औद्योगिक क्लस्टर एवं रोजगार दिवस आयोजन को संबोधित किया। इस दौरान एमएसएमई मंत्री श्री ओप्रकाश सखलेचा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन एवं एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृंदावन गार्डेन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि घूमा कटरा का औद्योगिक क्षेत्र रीवा के औद्योगिक क्षेत्र के बराबर का औद्योगिक क्षेत्र होगा। आज का यह दिन त्योंथर तहसील के साथ जिले के लिए एक उपलब्धि है। सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिलने तथा उद्योगों की स्थापना से रीवा को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने बैंकर्स से अपेक्षा की कि युवाओं को उद्योग स्थापना हेतु ऋण दें क्योंकि ऋण देने से उसका परिवार सक्षम बनता है। श्री मिश्र ने कहा कि स्वरोजगार व उद्यम व्यवसाय से जिले में बेरोजगारी समाप्त करने में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिले में मजबूत अधोसंरचना बन जाने से उद्योग स्थापना का कार्य शुरू हो रहा है। रीवा औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर आगे आएगा और यहाँ पर्यटन, कृषि के साथ उद्योग स्थापना से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जिले के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। घूमा कटरा का नवीन औद्योगिक क्षेत्र रीवा का तीसरा औद्योगिक क्षेत्र होगा जहाँ सभी सुविधाओं की पूर्ति कराई जाएगी ताकि उद्यमियों को डद्योग स्थापना में आसानी हो।
कार्यक्रम में त्योंथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि त्योंथर विधानसभा के साथ ही यह उपलब्धि जिले के लिए है जब घूमा कटरा के नवीन औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन हो रहा है। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, संबंधित विभागीय मंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया। श्री द्विवेदी ने कहा कि उद्यम स्थापना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और त्योंथर क्षेत्र आर्थिक तौर पर संपन्न होगा।
इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी ने कहा कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना क्षेत्र के विकास के लिए वरदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि धैर्य के साथ लक्ष्य लेकर कार्य करें सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रीवा जिले के लिए औद्योगिक एवं आर्थिक विकास का यह सही समय है। इस समय उद्यम स्थापना से रीवा का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि घूमा कटरा का औद्योगिक क्षेत्र आदर्श औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि उद्यम स्थापना में प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद एवं सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम को यूनियन बैंक के महाप्रबंधक मार्कण्डेय यादव एवं एसबीआई के रीजनल मैनेजर शिवकुमार ने भी संबोधित किया। युवा उद्यमी गिरीश तिवारी ने अनुभव साझाा किए।
इससे पूर्व उद्योग विभाग के महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस औद्योगिक क्लस्टर विकास सम्मेलन में रीवा जिले को घूमा कटरा के नवीन औद्योगिक क्षेत्र की सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि गत एक माह में जिले में 1229 युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए 34 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण दिया गया। उन्होंने बताया कि घूमा कटरा औद्योगिक क्षेत्र नेशनल हाइवे 30 से लगा हुआ है, जिसकी रीवा एवं प्रयागराज से दूरी 65 कि.मी. है। औद्योगिक क्षेत्र के मध्य में 133 केवी का पावर हाउस पूर्व से निर्मित है।औद्योगिक क्षेत्र को 1339.52 लाख रूपये से विकसित किया जायेगा, जिसमें अभी 25 इकाइयां उद्योग स्थापना हेतु तत्पर है जिसमें लगभग 29600 लाख का पूंजी नियोजन होगा एवं 4500 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे, एलडीएम संजय निगम सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी, युवा हितग्राही विभागीय अधिकारी व स्थानीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऋण लाभ के चेक प्रदान किए गए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *