कलेक्टर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की
खिलाड़ियों के आवास और भोजन की अच्छी व्यवस्था करें – कलेक्टर

रीवा 04 अक्टूबर 2024. स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रीवा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग पाँच सौ खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। इनके ठहरने के लिए कलेक्ट्रेट के समीप स्थित नवीन छात्रावास भवनों में व्यवस्था कराएं। खिलाड़ियों के आवास और भोजन की अच्छी व्यवस्था करें। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में आवश्यक व्यवस्थाएं करें। जिला खेल अधिकारी कबड्डी के लिए कम से कम तीन कोर्ट तैयार कराएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग प्रतियोगिता के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी अन्य विभागों से समन्वय बनाकर खेल प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे प्रतियोगिता में आने वाले अतिथि खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने के लिए नवीन छात्रावास भवन में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन तथा समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए निजी विद्यालयों को जिम्मेदारी दी गई है। उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बैठक में प्रतियोगिता स्थल में पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, प्रतियोगिता के निर्णायकों के लिए व्यवस्था के संबंध में भी निर्णय लिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी, जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *