उप मुख्यमंत्री ने जन औषधि केन्द्र जाकर स्वयं ली दवाएं
उप मुख्यमंत्री ने जन औषधि केन्द्र जाकर स्वयं ली दवाएं
रीवा 02 अक्टूबर 2024. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने जन औषधि केन्द्र से स्वयं दवा लेकर खाई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जन औषधि केन्द्र में अन्य दुकानों की तुलना में काफी कम दामों में अच्छी गुणवत्ता की दवायें दी जा रही हैं। दुकान के संचालक ने बताया कि जन औषधि केन्द्र में अन्य दुकानों की तुलना में 60 से 80 प्रतिशत तक कम दाम में दवायें दी जा रही हैं। आसपास की बस्ती के बड़ी संख्या में मरीज इससे दवा लेने आ रहे हैं। शहर में चार स्थानों पर जन औषधि केन्द्र संचालित हैं। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ एमएल गुप्ता उपस्थित रहे।