स्व. ताम्रकार का जीवन ज्ञान भक्ति और कर्म की त्रिवेणी रहा है – राजेन्द्र शुक्ल

satna1672016-b1

उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री ने किया वैचारिक सम्मेलन को संबोधित

प्रदेश के वाणिज्य उद्योग रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्व.शंकर प्रसाद ताम्रकार का जीवन ज्ञान भक्ति और कर्म की त्रिवेणी रहा है। आदर्श पुरूष के रूप में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल शनिवार को सतना में समाजसेवी स्व.शंकर प्रसाद ताम्रकार की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सरस्वती विद्यापीठ उतैली में आयोजित युवा पीढी की रचनात्मक दिशायें विषय पर वैचारिक प्रबोधन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम मध्यम उच्च शिक्षा सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण राज्यमंत्री संजय पाठक, समाजसेवी मदनदास देवी, अखिलेश्वरानंद जी, राम माधव, श्रीकृष्ण माहेश्वरी, विधायक शंकरलाल तिवारी, नारायण त्रिपाठी, राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव, महापौर रीवा ममता गुप्ता, डी.आर.आई.के संगठन मंत्री अभय महाजन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.रश्मि सिंह, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, योगेश ताम्रकार, सुरेन्द्र सिंह बघेल, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, चेम्बर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल सहित शहर गणमान्य

नागरिक उपस्थित थे। वाणिज्य उद्योग रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारत अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक शक्ति के बलबूते पर विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकता है। समाजसेवी शंकर प्रसाद ताम्रकार के कृतित्व का स्मरण करते हुये उन्होने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते है लेकिन जीना उसे ही कहते है जो समाज के लिये जिये और दिशा देने का कार्य करे। उनमे विकासोन्मुखी चाह के साथ ही राजैनतिक दिशा शक्ति भी थी। कार्यकर्त्ताओ का मनोबल बढाने में उनका कोई सानी नही था। श्री शुक्ल ने कहा कि समाज के कल्याण के लिये अपना जीवन समर्पित करने वाले ब्यक्तित्व के स्मरण में इस तरह के कार्यक्रम सदा आयोजित होने चाहिये जिससे समाज को प्रेरणा मिलें। कार्यक्रम को अखिलेश्वरानंद जी, मदनदास देवी, राम माधव जी, श्रीकृष्ण माहेश्वरी, अभय महाजन और योगेश ताम्रकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा स्व.शंकर प्रसाद ताम्रकार के जीवन प्रसंगो पर आधारित पुस्तिका हमारे शंकर प्रसाद जी का विमोचन भी किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *