आयुक्त नगर निगम ने गणेश विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

आयुक्त नगर निगम ने गणेश विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
निर्धारित विसर्जन स्थलों के अतिरिक्त अन्य घाटों में विसर्जन करना सख्त प्रतिबंधित रहेगा

रीवा 13 सितम्बर 2024. आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के साथ शहर में निर्धारित किये गये गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, समुचित प्रकाश, वाहन पार्किंग, वैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थलों में रस्सियों और वैरिकेटिंग के माध्यम से सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी संबंधित विभाग सतर्क रहें और आपातकालीन सेवाएं तत्पर रहनी चाहिए। आयुक्त नगर निगम ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित करहिया घाट तथा छतुरिहा घाट में ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन करें। निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त अन्य घाटों में या पानी के बहाव में मूर्ति विसर्जन करना सख्त प्रतिबंधित है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि मूर्तियों का विसर्जन स्थलों में बनाये गये विसर्जन कुण्ड में ही करें। बरसात के दिनों में नदी का बहाव काफी तेज है अत: पूरी सावधानी बरतते हुए मूर्तियों का विसर्जन करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचें। उन्होंने आमजनों से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा भी की है। भ्रमण के दौरान नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *