राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा मण्डीदीप इलेक्शन का एप लोकार्पित
13 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद किसी को नहीं दें रोड-शो की अनुमति
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने नगरपालिका मण्डीदीप के इलेक्शन एप का लोकार्पण किया। एप के माध्यम से मतदाता मतदान-केन्द्र की लोकेशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। श्री परशुराम ने कहा कि 13 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद किसी को रोड-शो की अनुमति नहीं दें।
श्री परशुराम ने कहा कि मण्डीदीप में शराब की अवैध बिक्री एवं वितरण को सख्ती से रोकें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखें। श्री परशुराम राज्य निर्वाचन आयोग में मण्डीदीप निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। रायसेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने निर्वाचन तैयारियों की जानकारी दी।
श्री परशुराम ने सेंस रथ को दिखायी हरी-झण्डी
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने मण्डीदीप निर्वाचन के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बनाये गये सेंस रथ को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री दीपक वर्मा, प्रेक्षक श्री मोती सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।