नायब तहसीलदार हर गुरूवार और शुक्रवार सर्किल कोर्ट में करें सुनवाई – कलेक्टर
नायब तहसीलदार हर गुरूवार और शुक्रवार सर्किल कोर्ट में करें सुनवाई – कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक के आवेदन शत-प्रतिशत निराकृत करें – कलेक्टर
रीवा 02 सितम्बर 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आगामी सात दिनों में 50 दिनों से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। कोई भी विभाग सीएम हेल्पलाइन में बी ग्रेड से नीचे न रहे इसे सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की नियमित समीक्षा करें। खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग, नगरीय निकायों तथा स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। संबंधित अधिकारी विशेष प्रयास करके प्रकरणों का निराकरण कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार को सर्किल कोर्ट में बैठकर प्रकरणों की सुनवाई करें। इसके लिए स्थान निर्धारित करके वहाँ समुचित सूचना बोर्ड लगा दें। बोर्ड में कोर्ट की सुनवाई के दिन समय और अधिकारी का उल्लेख करें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजनता को इसकी सूचना दें। एसडीएम निर्धारित दिवसों में सर्किल कोर्ट का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के राहत प्रकरण सात दिवस में स्वीकृत कर उन्हें राशि उपलब्ध कराएं। आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपने अनुभाग में शांति समिति की बैठक आयोजित कर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित उपाय करें। ईद मिलादउन्नवी के जुलूस तथा गणेश पूजा पंडालों के लिए आवश्यक प्रबंध करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उप संचालक कृषि तथा जिला प्रबंधक विपणन संघ किसानों की माँग के अनुसार खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें। अभी जिले में नौ हजार टन से अधिक यूरिया उपलब्ध है। इसका समुचित वितरण कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शासन के निर्देशों के अनुसार सभी अस्पतालों में सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें। बैठक में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने तथा विभागों को आवंटित शासकीय भूमि को खसरे में दर्ज कराने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।