उप मुख्यमंत्री आज करेंगे तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री आज करेंगे तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से गंभीर रोगियों को मिलेगी नि:शुल्क जाँच और उपचार की सुविधा
रीवा 28 अगस्त 2024. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में उपचार सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से रीवा में दूसरी बार गंभीर रोगियों की जाँच और उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे करेंगे। शिविर 29 से 31 अगस्त तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा श्री अरविंदो अस्पताल इंदौर द्वारा किया जा रहा है। शिविर में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुख कैंसर, डायबिटीज, ह्मदय रोग तथा अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की नि:शुल्क जाँच और उपचार अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। इन्हें सहयोग देने के लिए मेडिकल कालेज के डॉक्टर तथा चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे। इस सुपर स्पेशलिटी जाँच शिविर में शिशुओं के गंभीर रोगों की जाँच और उपचार किया जाएगा। शिविर में विकासखण्डों में स्क्रीनिंग के बाद पंजीकृत रोगियों की जाँच की जाएगी। शिविर स्थल पर भी रोगियों के पंजीयन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा – शिविर 28 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे से आरंभ होगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का भ्रमण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि रोगियों के पंजीयन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाएं। शिविर में आने वाले व्यक्तियों के छाया, पानी, नाश्ते आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। आयुक्त नगर निगम परिसर में साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शिविर में जाँच के बाद जो रोगी गंभीर रूप से किसी रोग से पीड़ित पाए जाएं उनके उपचार के लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, डॉ नरेश बजाज तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।