रोजगार मेले में 10 कंपनियों ने 200 युवाओं का विभिन्न पदों पर किया चयन

रोजगार मेले में 10 कंपनियों ने 200 युवाओं का विभिन्न पदों पर किया चयन

रीवा 16 अगस्त 2024. मध्यप्रदेश संकल्प योजना कार्यक्रम के तहत जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जिला रोजगार कार्यालय एवं टीआरएस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन टीआरएस कालेज में किया गया। जिसमें 532 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। मेले में निजी क्षेत्र की शामिल 10 कंपनियों ने 200 युवाओं का चयन कर उन्हें आफर लेटर प्रदान किये।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में प्रति माह के तृतीय शुक्रवार को तथा मऊगंज जिले में प्रति माह के प्रथम गुरूवार को रोजगार मेला नियमित रूप से आयोजित होगा। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां तथा संस्थाएं शामिल होकर युवाओं का चयन करती हैं। रोजगार के इच्छुक युवाओं का सबसे पहले पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु तथा वेतनमान के आधार पर युवाओं का चयन किया गया। विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय समन्वयक डॉ. अच्युत पाण्डेय ने युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया।
उप संचालक श्री दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में शिवराज ड्रम्स एण्ड कन्टेनर्स प्रा. लि. कल्याण मुम्बई में 2, प्राइम इंजीनियरिंग में 4, आशिदा इलेक्ट्रीशियन ठाणे मुंबई में 8, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लि. में 3, वाटर फील्ड टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. ठाणे मुंबई में एक, कनेक्टवेल डोबिवली में 5, व्योमन इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्रा.लि. बोरीवली में 11, रीवेन्ट प्रेसीजन इंजीनियरिंग लि. धरूहेरा हरियाणा में 25, ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) रीवा में 28, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 31, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 42, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा में 25, कनोडिया ब्रादर्स पेट्रोल पंप रीवा में 5 तथा एल एण्ड टी कान्स्ट्रक्सन स्किल्स अहमदाबाद गुजरात में 10 युवाओं का चयन किया गया। रोजगार मेले के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय, टीआरएस कालेज एवं आईटीआई के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *