उप मुख्यमंत्री ने 84 दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान किए नि:शुल्क लैपटाप

उप मुख्यमंत्री ने 84 दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान किए नि:शुल्क लैपटाप
दिव्यांग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है – उप मुख्यमंत्री
दिव्यांग विशिष्ट प्रतिभा के धनी होते हैं – उप मुख्यमंत्री

रीवा 22 जुलाई 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय मूकबधिर विद्यालय में आयोजित समारोह में 84 दिव्यांग विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटाप प्रदान किए। विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 29 लाख 39 हजार रुपए की लागत से 84 लैपटाप का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्पर्श अभियान के तहत पूरे प्रदेश में आठ लाख 10 हजार से अधिक दिव्यांग चिन्हित किए गए थे। दिव्यांग विद्यार्थी प्रतिभा में किसी से कम नहीं हैं। दिव्यांग में विशिष्ट प्रतिभा होती है। हमारी सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर दिव्यांग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और ऊंचा मुकाम हासिल करें। रीवा से ही स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रों से दिव्यांग होने के बावजूद सबसे प्रखर सांसद थे। वर्तमान में नर्मदापुरम में कमिश्नर श्री कृष्णगोपाल तिवारी भी नेत्रों से दिव्यांग हैं। आप सब भी इन्हीं की तरह सफलताएं प्राप्त कर सकते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता अब किसी तरह की बाधा नहीं रह गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करके दिव्यांग शिक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करे इसीलिए आप सबको लैपटाप प्रदान किए जा रहे हैं। अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर और प्रोत्साहन देने के लिए आज लैपटाप दिए जा रहे हैं। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों को अच्छी शिक्षा और अन्य सभी के समान आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए लैपटाप प्रदान किए हैं। आपको आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। समारोह में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना से मूक बधिर विद्यालय रीवा के 44, नेत्रहीन विद्यालय के 12, आईटीआई रीवा के 26, ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के एक तथा उमावि अमिलिया के एक दिव्यांग विद्यार्थी को लैपटाप प्रदान किया गया है।
समारोह के बाद उप मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, पार्षद श्रीमती अर्चना मिश्रा, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, प्राचार्य यूपी मिश्रा तथा सुदिशा फाउण्डेशन स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *