एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जगह-जगह हुआ पौधारोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जगह-जगह हुआ पौधारोपण
अपर कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गुढ़ में किया पौधारोपण
रीवा 10 जुलाई 2024. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस अभियान में भागीदारी निभाकर जगह-जगह पौधे रोपित कर रही हैं। इस क्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने तहसील कार्यालय गुढ़ का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय परिसर में पौधे रोपित किए। इस अवसर पर एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी तथा तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने भी पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण अभियान के तहत गत दिवस गायत्री शक्तिपीठ रीवा में भी पौधे रोपित किए गए। शक्तिपीठ के आचार्यों तथा स्वयंसेवकों ने औषधीय पौधों का रोपण किया। डॉ रामसुजान सिंह स्मृति समिति की अध्यक्ष डॉ ज्योति सिंह ने सहयोगियों के साथ विश्वविद्यालय स्टेडियम के समीप हमार बिरवा माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित कर 250 फलदार और छायादार पौधे रोपित किए। पेंटियम प्वाइंट कालेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगभग सौ पौधे रोपित किए गए। कालेज के अध्यापकगणों तथा विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में पौधे रोपित किए। मॉडल साइंस कालेज में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान निराला नगर में छात्र-छात्राओं एवं संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपित किए। इसी तरह गुरूकुल विद्यालय रीवा में भी विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कृषि महाविद्यालय रीवा में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा पौधे रोपित किए गए। एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पूरे उत्साह के साथ जिले भर में पौधे रोपित किए जा रहे हैं।