जल गंगा संवर्धन अभियान में हो रही तालाबों की सफाई

जल गंगा संवर्धन अभियान में हो रही तालाबों की सफाई
रीवा 07 जून 2024. जिले भर में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जन सहयोग से तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि अभियान के तहत रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम चोरगड़ी में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जन अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गांव घर में जल संवर्धन तथा संरक्षण के नारे लिखकर आमजनता को जागरूक किया।
डॉ सोनवणे ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिरमौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खैरहन में जल संरक्षण के कार्य किए गए। जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठन भरोसा सेवा समिति ने ग्रामीणों के सहयोग से देमान तालाब में साफ-सफाई का कार्य किया। तालाब से आवांछित वनस्पतियाँ तथा गंदगी बाहर निकाली गई। विकासखण्ड हनुमना की ग्राम पंचायत ठुर्रिहा तथा ग्राम पंचायत बेलौही कला में तालाब एवं नाला गहरीकरण का कार्य किया गया। इन कार्यों में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। विकासखण्ड नईगढ़ी की ग्राम पंचायत बेला कमोद में जल चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत पदाधिकारियों तथा आमजनता ने जल संरक्षण और संवर्धन की शपथ ली। जल चौपाल के बाद सोहई कामता तालाब में साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया।
डॉ सोनवणे ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत खजुहा में जल गंगा संवर्धन अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के बाद इसमें शामिल ग्रामीणों ने गांव की प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई तथा जीर्णोद्धार का कार्य किया। इसी तरह जिले भर में तालाबों, नदियों तथा कूपों की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से निर्मित स्टाप डैम चिन्हित किए जा रहे हैं। इनकी मरम्मत करके इनमें कड़ी शटर लगाकर जल संचय का प्रयास किया जाएगा। जल संरक्षण के कार्य में आमजनता का बढ़चढ़ कर सहयोग मिल रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *